In Pics: iPhone 15 का है इंतजार? जानिए कैसी नजर आएगी USB Type-C केबल और बाकी डिजाइन
Apple iPhone 15 USB Type C Cable Braided Design: वेनिला मॉडल्स में डायनैमिक आइलैंड से लेकर USB Type-C पोर्ट तक. इस बार iPhone 15 कई बड़े बदलाव के साथ आ सकता है.
Apple iPhone 15 USB Type C Cable Braided Design: iPhone 15 को आने में अभी कुछ ही समय बाकि है. एप्पल इस साल सितंबर के महीने में iPhone 15 Series को लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले ही iPhone 15 से जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं. Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस बार फोन में कई बड़े बदलाव कर सकती है. वेनिला मॉडल्स में डायनैमिक आइलैंड से लेकर USB Type-C पोर्ट तक. इस बार iPhone 15 कई बड़े बदलाव के साथ आ सकता है.
बता दें, इस बार iPhone 15 नए कलेवर के साथ आ सकता है. फोन के साथ-साथ इस बार Accessories में भी बदलाव की काफी संभावना है. जैसे कि iPhone की USB Type-C केबल. इस बार फोन के साथ USB Type-C केबल में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
क्या होगा नई केबल में खास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Macrumors की तरफ से जारी कई गई तस्वीर में सामने आया कि इस बार USB Type-C Data Cable चार्जिंग के अलावा भी कई काम करेगी. नया डिजाइन मौजूदा मैकबुक डेटा केबल से अलग हो सकता है. ऐसी चर्चा है कि कंपनी फोन के रंग के हिसाब से भी केबल ला सकती है. अगर एप्पल iPhone 15 Pro मॉडल्स में Thunderbolt 3 सपोर्ट ऑफर करती है, तो उसमें 40Gb/s तक का डेटा ट्रांसफर मिल सकता है.
बता दें, ये 100W तक पीडी चार्जिंग पावर को सपोर्ट करता है, जिससे फोन स्पीडली चार्ज होता है. USB केबल के अलावा कंपनी नया MagSage Charger भी पेश कर सकती है. ये चार्जर डिवाइस को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए एक मैगनेटिक कनेक्शन डिजाइन का इस्तेमाल करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:06 AM IST