Apple Alert! सोते वक्त iPhone को पास रखकर चार्ज कर रहे हैं? न करें...वरना
Apple Alert! एप्पल ने iPhone यूजर्स के लिए एक एडवायजरी जारी की है. इसमें यूजर्स को ऐसी जगहों पर और सोते वक्त फोन चार्ज करने से अलर्ट किया गया है, जिससे उन्हें खतरा हो सकता है.
Apple Alert! Apple ने iPhone यूजर्स के लिए चेतावनी जारी है. Apple ने यूजर्स से कहा है कि वह सोते समय अपने iPhone को पास में चार्जिंग पर न लगाएं या चार्जिंग के दौरान अपने डिवाइस के बगल में न सोएं. टेक दिग्गज के मुताबिक, यह हेबिट डिस्कम्फर्ट और चोट का कारण बन सकती है. कंपनी ने ग्राहकों से ऐसी लापरवाही से बचने के लिए 'कॉमन सेंस' का इस्तेमाल करने का कहा है, जहां उनकी बॉडी डिवाइस या चार्जर के सीधे कॉन्टेक्ट में है.
ऐसा करने से बचें
एडवाइजरी में कहा गया है कि जब कोई डिवाइस, पावर एडॉप्टर या वायरलेस चार्जर किसी पावर सॉकेट से कनेक्ट हो तो उसके साथ न तो सोएं और न ही उन्हें कंबल, तकिए या अपने शरीर के नीचे रखें. अपने आईफोन, पावर एडॉप्टर और किसी भी वायरलेस चार्जर को यूज या चार्जिंग के समय हवादार क्षेत्र में रखें.
Apple की इन टिप्स को जरूर फॉलो करें
एडवाइजरी में यूजर्स से यह भी कहा गया है कि अगर उनकी कोई शारीरिक स्थिति है जो शरीर में गर्मी का पता लगाने की उनकी क्षमता को प्रभावित करती है तो उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा, कंपनी ने अपने यूजर्स से थर्ड-पार्टी के चार्जर का इस्तेमाल करने से बचने के लिए कहा है. यह चार्जर iPhone को चार्ज करने के लिए सुरक्षित रूप से सही मात्रा में वोल्टेज नहीं दे सकते हैं. कंपनी ने उन्हें Damaged Cables का यूज करने से बचने की भी सलाह दी है, जिनका चार्जिंग के लिए उपयोग करना खतरनाक हो सकता है.
इन जगहों पर चार्ज करने से बचें
TRENDING NOW
इसके अलावा, एप्पल ने यूजर्स से कहा कि वे गीली जगहों जैसे- सिंक, बाथटब या शॉवर स्टॉल के पास पावर एडॉप्टर का उपयोग न करें, और पावर एडॉप्टर को गीले हाथों से कनेक्ट या डिस्कनेक्ट न करें. इस बीच, एप्पल ने ऑडियो स्ट्रीमिंग सेवा और मीडिया प्लेयर एप्लिकेशन 'एप्पल पॉडकास्ट' के लिए सब्सक्रिप्शन एनालिटिक्स, अधिक डेलीगेटेड डिलीवरी पार्टनर और लिंकफायर पेश किया है. टेक दिग्गज ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, एप्पल पॉडकास्ट कनेक्ट में सब्सक्रिप्शन एनालिटिक्स के साथ, निर्माता देख सकते हैं कि श्रोता एप्पल पॉडकास्ट पर अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ कैसे जुड़ते हैं.
अगले महीने लॉन्च होगी नई iPhone सीरीज
एप्पल अगले महीने नई iPhone सीरीज लॉन्च करेगी. iPhone 15 को लेकर अबतक कई तरह की खबरे सामने आ चुकी हैं. फोन में इस बार यूएसबी टाइप-सी चार्जर मिलेगा. iPhone 15 के सभी मॉडल्स में कंपनी डायनामिक आइलैंड फीचर देगी, साथ ही इस बार बेस वेरिएंट में 48MP का कैमरा होगा. लीक्स की माने तो कंपनी 13 सितम्बर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:49 AM IST