₹6242 देकर घर ला सकते हैं iPhone 16, फ्री मिलेंगे Buds, जानिए Apple दिवाली सेल के दमदार ऑफर
Apple Diwali Sale: एप्पल दिवाली सेल के ऑफर्स लाइव हो गए हैं. इस सेल में आप iPhone 16 केवल ₹6242 प्रति माह देकर घर ला सकते हैं. जानिए एप्पल के दमदार ऑफर्स.
Apple Diwali Sale: नवरात्रि के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अगले तीन महीने तक कई ई कॉमर्स वेबसाइट पर गैजेट्स, होम अप्लायंस समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट, अमेजन के बाद अब एप्पल ने भी फेस्टिव सीजन सेल के ऑफर लाइव कर दिए हैं. इस सेल में iPhone पर कई दमदार ऑफर मिल रहे हैं. यही नहीं, iPhone खरीदने पर आपको बड्स फ्री में मिलेंगे. इसके अलावा एप्पल के हर एक प्रोडक्ट पर 10 हजार रुपए तक का कैशबैक मिलेगा. जानिए एप्पल सेल के दमदार ऑफर्स.
Apple Diwali Sale: ₹6242 प्रति माह देकर घर लाए iPhone 16
एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सेल में आप iPhone 16 को ₹6242 प्रति माह देकर घर ला सकते हैं. इसके अलावा ₹7075 रुपए प्रति माह देकर iPhone 16 Plus खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको इंस्टैंट कैशबैक और No Cost EMI का भी ऑफर मिलेगा. आपको अमेरिकन एक्सप्रेस, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10 हजार रुपए तक का इंस्टैंट कैशबैक मिल सकता है.
Apple Diwali Sale: iPhone 16 Pro पर पांच हजार रुपए का कैशबैक
एप्पल दिवाली सेल में iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max पर पांच हजार रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर तीन हजार रुपए तक इंस्टेंट कैशबैक और iPhone SE पर दो हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा. हालांकि, ये कैशबैक ऑफर केवल आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड्स पर भी उपलब्ध होगा.
Apple Diwali Sale: iPhone 15, iPhone 15 Plus के साथ बीट्स सोलो बड्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक iPhone 15, iPhone 15 Plus के साथ बीट्स सोलो बड्स फ्री में मिलेंगे. ये ऑफर केवल शुक्रवार 04 अक्टूबर तक ही है. साथ ही आईफोन के साथ तीन महीने का एप्पल म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. Airpods Max पर चार हजार रुपए का इंस्टैंट कैशन, AirPods Pro पर दो हजार रुपए और AirPods 4 पर 1500 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा.
02:33 PM IST