एयरटेल ने की Voot के साथ साझेदारी, Xstream यूजर्स को मिलेंगे खास फायदे
टेलीकॉम कॉम्पीन्यो ने भारत मे एक नया बैटलग्राउंड ढूंडलिया है. कुछ दिनों पहले अनलिमिटेड इंटरनेट देने की घोषणा करने के नाड एयरटेल ने हालही में एक नई पार्टनरशिप करने का एलान किया.
VOOT का कंटेंट 7 भाषाओं में आता है - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, बंगाली और मराठी.
VOOT का कंटेंट 7 भाषाओं में आता है - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, बंगाली और मराठी.
टेलीकॉम कॉम्पीन्यो ने भारत मे एक नया बैटलग्राउंड ढूंडलिया है. कुछ दिनों पहले अनलिमिटेड इंटरनेट देने की घोषणा करने के नाड एयरटेल ने हालही में एक नई पार्टनरशिप करने का एलान किया.
एयरटेल ने अपने एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को ज्यादा प्रीमियम डिजिटल कंटेंट देने के लिए Voot के साथ साझेदारी की घोषणा की है. साझेदारी के तहत, एयरटेल एक्सस्ट्रीम यूजर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम बंडल के हिस्से के रूप में टीवी पर, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप के तहत, और www.airtelststream.in पर पीसी पर एक्सेस प्रीमियम Voot कंटेंट देखने को मिलेगा.
Voot के पोर्टफोलियो में कलर्स, एमटीवी इंडिया और टीवी के चैनलों से उनके शो, मूल, नए एपिसोड शामिल हैं. एयरटेल एक्सस्ट्रीम यूजर्स अंग्रेजी शोज़ का भी आनंद ले सकते हैं VOOT का कंटेंट 7 भाषाओं में आता है - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, बंगाली और मराठी.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
भारती एयरटेल के हेड कंटेंट बिज़नेस एंड पार्टनरशिप, नूपुर चतुर्वेदी के मुताबिक, “हम अपने यूजर्स को बेस्ट-इन-क्लास डिजिटल मनोरंजन एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए एक मिशन पर हैं और एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप को भारत की मनोरंजन जरूरतों के लिए गंतव्य तक जाने के लिए बनाते हैं. हम VOOT के साथ साझेदारी करने और अपने यूजर्स के लिए उनकी प्रीमियम वीडियो कंटेंट लाने के लिए रोमांचित हैं. "
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज एक अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया. महज 499 रुपये मंथली चार्ज के साथ शुरू होने वाले इस प्लान के तहत कंपनी वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप और हाई डेफिनिशन सेट-टॉप (STB) का सबस्क्रिप्शन भी देगी. कंपनी रिफंड अमाउंट जमा करने के साथ ये सुविधाएं देगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरटेल ने संशोधित प्लान में हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल लिमिट को 23 गुना बढ़ाकर 3,500 गीगाबाइट कर दिया है. एक सप्ताह पहले एयरटेल की कॉम्पिटीटर कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को संशोधित करते हुए इसमें अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एयरटेल ने बयान में कहा कि नए और अपडेटेड प्लान को 7 सितंबर को कंपनी के ऑपरेशन वाले और नए कुल 125 शहरों में शुरू किया जाएगा. नए शहरों में कंपनी धीरे-धीरे अपनी पहुंच बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि नए प्लान के तहत 499 रुपये का शुरुआती प्लान होगा. इसमें 40 मेगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा संशोधित 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के प्लान के प्लान में 3,500 जीबी तक का डेटा दिया जाएगा.
05:57 PM IST