रक्षा मंत्रालय का अलर्ट- भूलकर भी पाकिस्तानी Whatsapp ग्रुप में न हों Add, इन नंबरों से आए मैसेज तो...
आपकी लॉटरी लगी है. आपको 50 हजार रुपए का ईनाम मिला है. ईनाम क्लेम करने के लिए आपको अपने अकाउंट से कुछ पैसे भेजने हैं. ऐसे ही मैसेज आपके वॉट्सऐप पर भी आ सकता है.
आपकी लॉटरी लगी है. आपको 50 हजार रुपए का ईनाम मिला है. ईनाम क्लेम करने के लिए आपको अपने अकाउंट से कुछ पैसे भेजने हैं. ऐसे ही मैसेज आपके वॉट्सऐप पर भी आ सकता है. दरअसल, अमिताभ बच्चन के सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी बंद नहीं हो रही है. आलम ये है कि खुद रक्षा मंत्रालय को इसके लिए एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है. दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने इसलिए यह कदम उठाया है क्योंकि, फर्जीवाड़े के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं.
पाकिस्तान से आए वॉट्सऐप पर मैसेज तो...
पाकिस्तान से दो नंबरों के जरिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें, अब तक कई लोग इस तरह के फर्जीवाड़े का शिकार हो चुके हैं. फ्रॉड करने वाले वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाकर कौन बनेगा करोड़पति में ईनाम जीतने वाले मैसेज करते हैं. देशभर में कई लोग इनके जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा चुके हैं. जांच में सामने आया है कि जिन वॉट्सऐप ग्रुप से ये फर्जी मैसेज किए गए हैं, उनके एडमिन पाकिस्तान के थे.
यहां देखिए क्या है रक्षा मंत्रालय की एडवाइजरी
बंद होगा #KBC के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा! रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी#ZeeBusinessHitHai #WhatsApp pic.twitter.com/FXPDEVwzr8
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 22, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
रक्षा मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अगर किसी भी अनजान ग्रुप में आप जुड़ गए हैं तो इसे तुरन्त एग्जिट कर दीजिए. रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अगर आपको भी कोई अपने आप ग्रुप में जोड़ रहा है तो अपने वॉट्सऐप की सेटिंग में बदलाव करें. सेंटिंग में ऐसे कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक कर दें. सिर्फ ऐसे एडमिन को आपको जोड़ने की परमिशन दें, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय ने लोगों को प्राइवेट सेटिंग की प्राइवेसी में बदलाव करने की सलाह दी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
किन नंबर से आता है मैसेज
पाकिस्तान के जिन दो नंबरों से इस तरह के फ्रॉड हो रहे हैं. इनके नंबर भी रक्षा मंत्रालय ने जारी किए हैं. इनमें +92-3077902877 और +92-3040943299 शामिल हैं. अगर आपके अकाउंट में भी इस तरह के नंबर से कोई वॉट्सऐप दिखाई देता है तो उसे तुरन्त ब्लॉक करें और उस ग्रुप से एग्जिट कर दें. इसके बाद अपनी प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव कर लें. अगर कोई भी पैसे मांगता है तो आपको उनकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में देनी चाहिए.
12:07 PM IST