सुबह-सुबह: दीवाली से पहले सोना लुढ़का, बाजारों में तेजी कायम....पढ़ें बिजनेस की बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. बाजारों में तेजी कायम है, दीवाली से पहले कॉमेक्स पर सोने में गिरावट आई है. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
1. ग्लोबल मार्केट
अमेरिकी बाजारों की बढ़त बनी हुई है. सीमित दायरे में डाओ लगातार छठे दिन तेजी के साथ 35 अंक चढ़ा तो नैस्डैक सातवें दिन मजबूती के साथ 40 अंक ऊपर बंद हुआ है. GIFT निफ्टी 30 अंकों की नरमी के साथ 19450 के पास है और डाओ फ्यूचर्स 65 अंक कमजोर बना हुआ है. निक्केई 255 अंक लुढ़का है. देखें मार्केट लाइव: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में 3 दिन बाद आज दिखेगी बिकवाली? जानें कैसे हैं ग्लोबल संकेत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमोडिटी रिपोर्ट
दीवाली से पहले इंटरनेशनल मार्केट में सोना करीब 10 डॉलर गिरकर 1985 डॉलर के नीचे आ गया है. चांदी एक परसेंट गिरकर 23 डॉलर पर आई है. कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 85 डॉलर के ऊपर है.
3. Q2 Results
आज निफ्टी में पावर ग्रिड के नतीजे आने वाले हैं. वायदा बाजार में बलरामपुर चीनी, IRCTC, श्री सीमेंट और अपोलो टायर्स समेत 10 नतीजों पर नजर होगी.
4. Bajaj Finance QIP
बजाज फाइनेंस का 8800 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हुआ. फ्लोर प्राइस करीब 7534 रुपए है. Bajaj Finance Limited (LTP: 7555) का QIP 6 नवंबर से खुला है. QIP का फ्लोर प्राइस `7,533.81/Sh तय हुआ. इश्यू प्राइस के लिए 9 नवंबर को बोर्ड बैठक हुई थी. QIP के जरिए ~8800 Cr जुटाने की योजना है.
5. IPO Updtae
आज HONASA Consumers IPO की लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 324 रुपए है. आज से ASK Automotive का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 268 से 282 रुपए रखा गया है. Protean eGov Technologies का IPO पहले दिन पूरा भरा है. प्राइस बैंड 752 से 792 रुपए है. आज बंद होने वाला ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO अब तक 8 गुने से ज्यादा भरा. अनिल सिंघवी की अच्छे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है.
6. वायु प्रदूषण पर एक्शन
मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण से दिवाली तक सभी निर्माण कार्य बंद रहेंगे. हाईकोर्ट ने ये फैसला दिया है.
7. विधानसभा चुनाव वोटिंग
विधानसभा चुनाव के लिए मिजोरम और छत्तीसगढ़ में आज वोटिंग हो रही है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 और मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
08:44 AM IST