Jhunjhunwala के निवेश वाला Tata Group का शेयर भरेगा फर्राटा, इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने से मिलेगी मुनाफे की उड़ान
Tata Group Stocks: बेहतर आउटलुक के दम पर इंडियन होटल्स के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी टाटा ग्रुप के इस शेयर में निवेश किया है.
Tata Group Stocks: केंद्र सरकार की तरफ से मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने से वित्त वर्ष 2023 में FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) ट्रैफिक बहाल होने की उम्मीद है. FTA ट्रैफिक से दोनों तरफ से फ्लाइट्स का रूटिन ऑपरेशंस शुरू हो जाएगा. इसका भारतीय होटल इंडस्ट्री पर पॉजिटिव असर होगा. इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी इंडियन होटल्स को बड़ा फायदा होगा. इंडियन होटल्स नॉन-जिंजर रूम की संख्या में इजाफा करने वाली है. कंपनी मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट मॉडल को लेकर अग्रेसिव है. बेहतर आउटलुक के दम पर इंडियन होटल्स के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी टाटा ग्रुप के इस शेयर में निवेश किया है.
Indian Hotels: निवेश की सलाह
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म DAM कैपिटल (Formerly IDFC Securities) ने इंडियन होटल्स (IHCL) पर 'आउटपरफॉर्मर' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 241 रुपये का टारगेट प्राइस (implied FY24E EV/EBITDA of 22x) दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नॉन-जिंजर रूम संख्या बढ़ाने को लेकर कंपनी का अग्रेसिव प्लान है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने से होटल इंडस्ट्री में डिमांड आएगी. इसके अलावा, स्थायी रूपप से लागत कम होने से मुनाफे में इजाफा होगा.
कोविड के चलते लंबे समय में काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है. इसमें इंडियन होटल्स को बड़ा मुनाफा होगा. कंपनी ने 1.7 अरब रुपये की सालाना सेविंग कॉस्ट के मोर्चे पर की है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी इंडियन होटल्स को अपने टॉप रिसर्च आइडिया में शामिल किया है. शेयर पर 265 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की राय बरकरार रखी है. 28 मार्च को शेयर का भाव 232 रुपये पर रहा. इस तरह आगे स्टॉक में 14 फीसदी तक की तेजी आ सकती है. बीते एक साल में इस शेयर में 125 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी इंडियन होटल्स में निवेश किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध Indian Hotels के दिसंबर 2021 (Q3FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की होल्डिंग 2.16 फीसदी (28,566,965 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:36 AM IST