बंपर रिटर्न के लिए तुरंत खरीदें ये Stocks; एक्सपर्ट बुलिश, इंट्राडे के लिए दिए टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks of The Day: अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर बैठकर 4 मार्केट एक्सपर्ट ने 5 स्टॉक्स को खरीदारी के लिए दिया है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर इंट्राडे के लिए खास है और बंपर रिटर्न के लिए कमाई के नजरिए से खरीदे जा सकते हैं.
Stocks of The Day: इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कई शेयरों को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग सेशन (Intraday Trading) के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर बैठकर 4 मार्केट एक्सपर्ट ने 5 स्टॉक्स को खरीदारी के लिए दिया है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर इंट्राडे के लिए खास है और बंपर रिटर्न के लिए कमाई के नजरिए से खरीदे जा सकते हैं.
इन शेयरों पर रखें नजर
1. राकेश बंसल की राय
LIC - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 1111
Stop Loss 999
ITC Fut - Buy
Target - 418
Stop Loss - 439
2. अविनाश गोरक्षकर ने चुना ये शेयर
Canara Bank - Buy
Target - 150/155
Duration - 6-12 महीने
3. कुणाल सरावगी की पसंद
Sun Pharma Fut - Buy
Target - 1450/1415
Stop Loss - 1488
4. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
Pidilite Ind - Buy
Target - 3060/3075
Stop Loss - 2970
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:27 AM IST