बाजार खुलने पर इन 10 Stocks में दिखेगा तगड़ा एक्शन, इंट्राडे ट्रेडिंग में रखें नजर
Top 10 Stocks: चौथी तिमाही के नतीजों और खबरों के दम पर आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन की उम्मीद है. इसमें Nalco, NMDC, Natco Pharma और LIC जैसी कंपनियों के नाम हैं.
Top 10 Stocks: मंगलवार (28 मई) को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखने की पूरी संभावना है. बाजार ने बीते दो सत्रों में नए रिकॉर्ड हाई छुए हैं, लेकिन चुनाव नतीजों के पहले प्रॉफिटबुकिंग के चलते गिरावट भी देखने को मिल रही है. ऐसे में चौथी तिमाही के नतीजों और खबरों के दम पर आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन की उम्मीद है. इसमें Nalco, NMDC, Natco Pharma और LIC जैसी कंपनियों के नाम हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर नजर बनाकर रखें.
1.NALCO ~ Good Operational results
Margins 31% v/s 21%
Profit Up 94% to Rs 1015 cr
Exceptional profit of 427 Crs due to reversal of royalty payment
Revenues Down 2.5%
2.NMDC ~ Weak Results
Revenues Up 11%, Profit down 36%
Margins 33% v/s 37%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3.NATCO Pharma ~ Good Results
Revenues Up 19%, Profit Up 40%
Margins 46.5% v/s 37.8%
4.LIC ~ Decent Results ~ VNB Margins Rises ( For majority Insurance companies this has declined )
Net Premium Income Up 15.5%
Profit Up 2.5%
VNB Margin 16.8% Vs 16.2%
5.Sumitomo Chemical ~ Good Results
Revenues Up 3%, Profit Up 53%
Margins 20.8% v/s 12.5%
6.Vishnu Prakash ~ Good Results
Revenues Up 44%, Profit Up 68%
Margins 16% v/s 14.1%
7.MCX
सेबी ने एग्री कमोडिटी में ऑप्शंस लाने के नियम आसान किए
ऑप्शंस लॉन्च के लिए फ्यूचर्स में टर्नओवर की शर्त घटाई गई
200 Cr रु के टर्नओवर के बदले अब 100 Cr रु की शर्त होगी
नए नियम 1 जून से शुरू होने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर लागू होंगे
8.Timken
Timken India में 6.6% हिस्सा बेचेगी Timken Singapore
Timken India ने फ्लोर प्राइस `3550/Sh तय किए
मौजूदा भाव से करीब 10% डिस्काउंट पर डील संभव
Timken Singapore शेयर बेचकर `1779 Cr जुटाएगी
9.Inox Wind + Inox Wind Energy
प्रमोटर एंटिटी इनॉक्स विंड एनर्जी जल्द बेचेगी हिस्सेदारी
करीब 5% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के माध्यम से बेचीं जाएगी
Rs 148 to 150 के भाव पर हो सकती है डील
मौजूदा भाव से करीब 10% डिस्काउंट पर डील संभव
10.Adani Energy
QIP के जरिए `12,500 Cr फंड जुटाएगी
09:14 AM IST