मुनाफे के लिए 3 जबरदस्त मिडकैप स्टॉक्स, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय; तगड़ी कमाई संभव
शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर तेजी दिखाने को तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं.
शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर तेजी दिखाने को तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं, जिसमें Vinati Organics, RITES और Finolex Cables के शेयर शामिल हैं. उन्होंने इन शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है. साथ ही खरीदारी के लिए ट्रिगर्स भी दिए हैं.
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
अंबरीश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए Finolex Cables के शेयर को पिक किया है. कंपनी पावर और कम्युनिकेशन केबल कारोबार में लीडर है. इसके अलावा फैन, ऑटो हीटर जैसे प्रोडक्ट्स भी तैयार करती है. कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. Finolex Cables का ऑर्गनाइज्ड वायर इंडस्ट्री में मार्केट शेयर 32 फीसदी है. कंपनी ने मार्जिन गाइडेंस करीब 14 फीसदी का दिया है. शेयर 1100 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की राय है.
RITES में बनेगा मुनाफा
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने पोजीशनल पिक के तौर पर RITES के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी कंपनी है, जिसका प्रमुख फोकस मेट्रो रेल, पोर्ट, हाईवे, एयरपोर्ट वाटरवेज पर है. कुल रेवेन्यू में 50 फीसदी हिस्सा कंसल्टेंसी कारोबार से आता है. कंपनी के 700 से ज्यादा ऑनरोल प्रोजेक्ट्स है. इसके चलते कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 5870 करोड़ रुपए का है. शेयर पर 476 रुपए का टारगेट है.
शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई संभव
TRENDING NOW
उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए Vinati Organics के शेयर को पिक किया है. यह स्पेश्यालिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी के अर्निंग्स बड़े ट्रिगर्स हैं. आगे भी लिए भी अच्छे नतीजों की उम्मीद है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 2100 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:04 PM IST