बाजार बंद होने से पहले आई कमाई की स्ट्रैटेजी, 80-100% तक मिलेगा रिटर्न, अनिल सिंघवी और एक्सपर्ट हुए बुलिश
बाजार की हलचल में दमदार फंडामेंटल वाले शेयर में तेजी में हैं, जोकि आगे भी दम खम दिखा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए ऐसा ही दमदार शेयर पिक किया है.
शेयर बाजार में ऑल टाइम हाई के बाद करेक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में दमदार फंडामेंटल वाले शेयर में तेजी में हैं, जोकि आगे भी दम खम दिखा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए ऐसा ही दमदार शेयर पिक किया है. कल के 2000 सेगमेंट में खरीदारी के लिए उन्होंने मेटल स्टॉक को पिक किया है. अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता को वायदा बाजार में खरीदने की राय दी है.
तुरंत खरीदें वेदांता का शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में वेदांता फ्यूचर्स को खरीदने की राय है. शेयर 368-369 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर को 360 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर बाजार की गिरावट में सस्ता मिले तो और जोड़ने की राय है. शेयर पर 379 रुपए का पहला बड़ा टारगेट है. साथ ही शेयर पर 385 और 399 रुपए के दो बड़े टारगेट भी हैं.
कमोडिटीज में तेजी का मिलेगा फायदा
अनिल सिंघवी ने कहा कि वेदांता के पास जो भी मेटल्स हैं उनमें जबरदस्त तेजी है. एल्युमिनियम 2 फीसदी, चांदी 1.5 फीसदी, कॉपर 2.5 फीसदी की तेजी है. कमोडिटीज में तेजी का सेंटीमेंट शेयर को सपोर्ट करेगा. मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर मौजूदा स्तरों से तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है. ऐसे में निवेशकों को खरीदें. इसलिए शेयर पर फोकस करके चलना चाहिए.
स्टॉक में मिलेगा 80-100% तक का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले ने वेदांता को लेकर कहा कि शेयर को 350-370 रुपए का खरीदना चाहिए. निवेशकों को 6 महीने के लिए खरीदना चाहिए. इस अवधि में शेयर 450 रुपए का लेवल टच कर सकता है. आगे शेयर 600 रुपए के ऊपर भी निकल सकता है. यानी शेयर 80-100 फीसदी तक की कमाई करा सकता है. उन्होंने शेयर पर ट्रेडिंग नहीं इनवेस्टमेंट के लिहाज से निवेश की राय दी है.
03:28 PM IST