Vedanta Share: 2000% के बंपर डिविडेंड के बाद स्टॉक खरीदें या बेचें, ब्रोकरेज ने बताया टारगेट
Vedanta Share Price: वेदांता ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी.
Vedanta Share Price
Vedanta Share Price
Vedanta Share Price: मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने निवेशकों के लिए प्रति इक्विटी शेयर 2000 फीसदी तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने डिविडेंड जारी किया है. ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 2024 में अब तक यह शेयर 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. जबकि बीते 1 साल में निवेशकों की वेल्थ डबल हो चुकी है.
Vedanta: ₹430 दिया टारगेट
सिटी ने वेदांता पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. हालांकि टारगेट 430 रुपये का रखा है. 2 सितंबर 2024 को शेयर 463 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 95 फीसदी रहा है. जबकि 2024 में अबतक स्टॉक 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं 6 महीने में शेयर का रिटर्न 70 फीसदी रहा है.
सिटी का कहना है कि वेदांता ने 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे कंपनी के अकाउंट से 7800 करोड़ रुपये का आउटफ्लो होगा. वेदांता में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.4 फीसदी है. FY25 में वेदांता ने अबतक कुल 35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. पूरे साल में कुल डिविडेंड 69 रुपये प्रति शेयर रह सकता है.
Vedanta: ₹20 प्रति शेयर डिविडेंड
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वेदांता ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया, "वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 2 सितंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश पर विचार किया और उसे मंजूरी दी, जो 7,821 करोड़ रुपये बैठता है." डिविडेंड भुगतान के लिए 10 सिंतबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इससे चालू वित्त वर्ष के लिए अबतक कुल लाभांश भुगतान 13,474 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसके पहले 26 जुलाई को चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी थी, जो 1,564 करोड़ रुपये है. वहीं, मई में, 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहला अंतरिम लाभांश, कुल 4,089 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:47 AM IST