टूटते बाजार में Vedanta पर आई खरीदारी की सलाह, ₹600 तक जा सकता है भाव
Vedanta Share Price: ICICI Securities ने वेदांता पर बुलिश राय दी है. ब्रोकरेज ने इस मेटल स्टॉक पर एक बार फिर से कवरेज की शुरआत की है, और BUY की रेटिंग के साथ 600 का टारगेट भी दिया है.
Vedanta Share Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल के दामों में अच्छी तेजी और बाउंसबैक के बाद मेटल सेक्टर की कंपनियों के लिए अच्छा आउटलुक दिख रहा है. इस बीच मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta के स्टॉक पर बुलिश राय आ रही है. हालांकि, कंपनी के शेयरों में सोमवार (7 अक्टूबर) को गिरावट दर्ज हो रही है. शेयर दोपहर 3 बजे से पहले 2% से ज्यादा गिर चुका था और 498-500 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. पिछले सेशन में ये 508 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. हालांकि, यहां से शेयर में 18% तक की तेजी देखी जा सकती है.
Vedanta पर आई बुलिश राय
ICICI Securities ने वेदांता पर बुलिश राय दी है. ब्रोकरेज ने इस मेटल स्टॉक पर एक बार फिर से कवरेज की शुरआत की है, और BUY की रेटिंग के साथ 600 का टारगेट भी दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए जिंक कारोबार से ग्रोथ आएगी. एल्युमीनियम सेगमेंट में कॉस्ट रिडक्शन से इन्हें फायदा मिलेगा. बाकी सेगमेंट भी अच्छी ग्रोथ का भरोसा है.
कंपनी की पैरेंट कंपनी Vedanta Resources के कर्ज में कमी स्टॉक के लिए पॉजिटिव ट्रिगर है. इनका अगले 3 साल में 21,000 करोड़ के कर्ज भुगतान की योजना भी है. साथ ही आकर्षक डिविडेंड यील्ड बरकार रहने का भरोसा भी है.
Vedanta Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर वेदांता के शेयर के परफॉर्मेंस को देखें तो शेयर पिछले 1 महीने में 8% ही चढ़ा है, लेकिन पिछले 6 महीनों में शेयर ने 55% का रिटर्न दिया है. वहीं. इस साल शेयर अभी तक 95% तक चढ़ चुका है. 1 साल में इसने 129% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में स्टॉक प्राइस में 241% की तेजी आई है.
03:05 PM IST