ICICI Bank, PVR INOX समेत इन 4 शेयरों में बनेगा पैसा! नोट करें Buy-Sell के लिए ब्रोकरेज के नए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में ICICI Bank, PVR INOX जैसे शेयर शामिल हैं.
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks: शेयर बाजार में हर दिन ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कंपनियों के नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स या खबरों के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खास मूवमेंट बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन ऐसे शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में ICICI Bank, PVR INOX जैसे शेयर शामिल हैं.
PVR INOX
CLSA on PVR INOX (CMP: 1716)
Maintain buy, Target 2015
ICICI Bank
Macquarie on ICICI Bank (CMP: 952)
Maintain Outperform, Target 1190
Finolex Cables
Jefferies on Finolex Cables (CMP: 1028)
Maintain Buy, Target raised to 1270 from 1025
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
इंट्राडे में होगी मोटी कमाई! इन 11 स्टॉक्स में तुरंत करें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
RIL
Morgan Stanley on Reliance Industries (CMP: 2538)
Maintain Overweight, Target cut to 2821 from 3000
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 AM IST