तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें; 35% तक आएगा रिटर्न
Top- 5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म ने मोतीलाल ओसवाल (MOtilal Oswal) और नुवामा (Nuvama) ने ऐसे 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें GSPL, HDFC Bank, ABFRL, Sterling and Wilson, Persistent Systems शामिल है.
Brokerages top 5 stocks pick
Brokerages top 5 stocks pick
Top- 5 Stocks to Buy: शेयर बाजार में उठापटक के बीच घरेलू बाजार में रिजल्ट सीजन है. नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट के दम पर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जो लंबी अवधि के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ने मोतीलाल ओसवाल (MOtilal Oswal) और नुवामा (Nuvama) ने ऐसे 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें GSPL, HDFC Bank, ABFRL, Sterling and Wilson, Persistent Systems शामिल है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को इन स्टॉक्स में 35 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
GSPL
GSPL स्टॉक पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 355 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 302 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
HDFC Bank स्टॉक पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,950 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,507 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
ABFRL
ABFRL स्टॉक पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 271 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 263 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Sterling and Wilson
Sterling and Wilson स्टॉक पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 850 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 632 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Persistent Systems
Persistent Systems स्टॉक पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 4,150 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 3532 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:41 AM IST