HCL Tech, Zomato समेत ये इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज की नई स्ट्रैटजी, चेक करें Buy-Sell के नए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन शेयरों में M&M Financial Services, HCL Tech, Dr Reddy's Lab, Eureka Forbes, Zomato शामिल हैं. इन स्टॉक्स पर ग्लोबल ने रेटिंग और टारगेट्स दिए हैं.
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks: ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम पर बाजार ने बीते सेशन (4 दिसंबर) नया रिकॉर्ड बनाया. मिलेजुले विदेशी संकेतों के बीच आज भी बाजार में अच्छा खासा मूव देखने को मिल सकता है. सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. बाजारों में जबरदस्त तेजी के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने तिमाही नतीजों, बाजार सेटीमेंट्स और कॉरपोरेट अपडेट्स के दम पर चुनिंदा शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह है. यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन शेयरों में M&M Financial Services, HCL Tech, Dr Reddy's Lab, Eureka Forbes, Zomato शामिल हैं. इन स्टॉक्स पर ग्लोबल ने रेटिंग और टारगेट्स दिए हैं.
M&M Financial Services
BoFA Sec on Mahindra & Mahindra Financial Services (CMP : 278)
Maintain Neutral, Target 327
TRENDING NOW
Morgan Stanley on Mahindra & Mahindra Financial Services (CMP : 278)
Maintain Equalweight, Target 285
Citi on Mahindra & Mahindra Financial Services (CMP : 278)
Maintain Buy, Target 350
Jefferies on Mahindra & Mahindra Financial Services (CMP : 278)
Maintain Hold, Target 295
HCL Tech
Morgan Stanley on HCL Technologies (CMP : 1338)
Maintain overweight, Target 1400
JP Morgan on HCL Technologies (CMP : 1338)
Maintain Underweight, Target 1070
Nomura on HCL Technologies (CMP : 1338)
Maintain Neutral, Target 1200
Dr Reddy's Lab
Citi on Dr Reddy's Laboratories (CMP: 5756)
Maintain Sell, Target raised to 5290 from 5010
Eureka Forbes
Nomura on Eureka Forbes (CMP : 526)
Initiate Nuetral, Target 568
Zomato
HSBC on Zomato (CMP: 117)
Maintain Buy, Target 140
08:49 AM IST