Top 5 Stocks For the week: एक्सपर्ट ने इस हफ्ते इन 5 स्टॉक्स को आपके लिए चुना, जानें टारगेट प्राइस
Top 5 Stocks For the week: छह कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. एक्सपर्ट ने इस हफ्ते इंट्राडे के लिए कोल इंडिया, ONGC, गेल इंडिया, DLF और आईसीआईसीआई बैंक में खरीद की सलाह दी है.
Top 5 Stocks For the week: बीते छह कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. बीते हफ्ते निफ्टी 17465 और सेंसेक्स 59463 के स्तर पर बंद हुआ था. टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी के लिए 17450-17500 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट है. टेक्निकल आधार पर गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. SGX Nifty में भी गिरावट है. खबरों के दम पर कई स्टॉक्स में आज एक्शन रहेगा. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते के लिए 5 शेयरों में ट्रेडिंग की सलाह दी है. ये स्टॉक्स ONGC, Coal India, GAIL, DLF और आईसीआईसीआई बैंक हैं. आइए इनके लिए टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस और ट्रिगर को जानते हैं.
ONGC target price
एक्सपर्ट ने ONGC के लिए 170 रुपए का टारगेट (ONGC target price) और 144 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. बीते हफ्ते कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह मुंबई ऑफशोर से गैस और तेल की निकासी शुरू करने के लिए 2 बिलियन डॉलर यानी 15000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी. इससे प्रोडक्शन बढ़ेगा. बीते हफ्ते ओएनजीसी का शेयर 155 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Coal India target price
Coal India के लिए 232 रुपए का टारगेट प्राइस (Coal India target price) दिया गया है, जबकि 210 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. बीते हफ्ते इस स्टॉक ने टेक्निकल ब्रेक आउट दिया है. 210 रुपए का स्तर जो पहले अवरोध था वह अब सपोर्ट बन गया है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 217 रुपए पर बंद हुआ.
GAIL target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GAIL India के लिए टारगेट 112 रुपए (GAIL target price)और 97 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. LNG यानी लिक्विड नाइट्रोजन गैस की मांग में तेजी से कंपनी को फायदा मिलेगा. जनवरी में भारत में 5.18 बिलियन क्यूबिक मीटर नैचुरल गैस की खपत हुई थी. सलाना आधार पर इसमें 6.4 फीसदी की तेजी रही. LNG इंपोर्ट में 7.9 फीसदी की तेजी रही. लोकल प्रोडक्शन में सालना आधार पर 4 फीसदी की तेजी रही. यह स्टॉक इस समय 52 हफ्ते की ऊंचाई के करीब है. यह स्टॉक 103.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
DLF target price
रियल एस्टेट जायंट DLF में खरीद की सलाह है और 360 रुपए का टारगेट (DLF target price)दिया गया है. 334 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. गुरुग्राम लग्जरी होम्स को बंपर रिस्पॉन्स मिला है. उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोजेक्ट से कंपनी को 9000 करोड़ रुपए तक की सेल्स होगी. यह स्टॉक 346 रुपए के स्तर पर बंदु हुआ.
ICICIC Bank target price
ICICIC Bank के लिए 860 रुपए का टारगेट (ICICIC Bank target price)और 818 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में बढ़ोतरी की गई है. इससे बैंकिंग बिजनेस में सुधार होने की उम्मीद है. 830 रुपए के स्तर पर इस स्टॉक में टेक्निकल सपोर्ट है. यह 840 रुपए के स्तर पर है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:12 AM IST