10 दिन में कमाई कराने वाले 3 नगीने Stocks, रेस लगाने के लिए तैयार; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to BUY: चुनावी नतीजों से पहले बाजार में तेजी है, लेकिन वोलाटिलिटी भी बनी हुई है. अगर आप अगले 10 दिन के लिहाज से निवेश करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज ने 3 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय वोलाटाइल है लेकिन तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. BSE का मार्केट कैप पहली बार 5 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंचा है. ग्लोबल मार्केट से भरपूर सपोर्ट मिल रहा है और लोकसभा चुनाव को लेकर बाजार अपने आप को पोजिशन कर चुका है. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. उससे पहले 10 दिन के लिहाज से अगर आप पोजिशनल ट्रेड करना चाहते हैं तो HDFC सिक्योरिटीज ने 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इनके लिए टारगेट, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Olectra Greentech Share Price Target
ब्रोकरेज की पहली पसंद इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech है. यह शेयर आज सवा पांच फीसदी की तेजी के साथ 1790 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 1775 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है और गिरावट आने पर 1740 रुपए के रेंज में ADD की सलाह है. उसके नीचे 1690 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 10 दिन के लिहाज से 1865 रुपए का टारगेट दिया है. वॉल्यूम में जबरदस्त तेजी है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2222 रुपए का है जो इसने 22 फरवरी को बनाया और यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. मई के महीने में इस स्टॉक ने 13 तारीख को 1560 रुपए का इस महीने का लो बनाया था.
Emami Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Emami है जो पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाती है. 4 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 535 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 525-530 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 509 रुपए के रेंज में ऐवरेज करें. उसके नीचे आने पर 500 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 570 रुपए का टारगेट दिया गया है. ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. 2 मई को इस स्टॉक ने 483 रुपए का इस महीने का लो बनाया था. 1 जनवरी को इस स्टॉक ने 588 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था.
Rain Industries Share Price Target
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज की तीसरी पसंद पेट्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी है Rain Industries है. यह शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 171 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है और गिरावट आने पर 166 रुपए के रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 163.50 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 10 दिन के लिहाज से 182 रुपए का टारगेट दिया गया है. 13 मई को इस स्टॉक ने 153.4 रुपए का इस महीने का लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:54 PM IST