MG Motor ने इस कंपनी के साथ किया करार; चरणबद्ध तरीके से डिलिवर करेगी 3000 EVs
MG Motor India Partner With Vertelo: Vertelo इंटीग्रेटेड फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन प्लेटफॉर्म है. एमजी मोटर चरणबद्ध तरीके से इन व्हीकल्स की डिलिवरी करेगी. ये पार्टनरशिप सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन्स की सुविधा पर फोकस करेगा.
MG Motor India Partner With Vertelo: दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने Vertelo के साथ करार किया है. कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि 3000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स डिलिवर करने के लिए कंपनी ने Vertelo के साथ हाथ मिलाया है. बता दें कि Vertelo इंटीग्रेटेड फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन प्लेटफॉर्म है. एमजी मोटर चरणबद्ध तरीके से इन व्हीकल्स की डिलिवरी करेगी. ये पार्टनरशिप सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन्स की सुविधा पर फोकस करेगा. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस पार्टनरशिप के जरिए देश में बेहतरीन ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने में मदद मिलेगी.
इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल पर फोकस
कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि इस पार्टनरशिप से ग्रीन और सस्टेनेबल फ्यूचर डेवलेप करने में मदद करेगा. इस करार से इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल की राह और आसान हो जाएगी. ग्राहकों को ई-मोबिलिटी सॉल्यूशन्स की आसानी होगी.
ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
Vertelo एक फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन प्लेटफॉर्म है, जो एंड टू एंड ऑपरेटर्स और कॉरपोरेट्स सॉल्यूशन्स प्रोवाइड करती है. ये कंपनी मैक्वायिरी एसेट मैनेजमेंट ने बनाई थी और ग्रीन क्लाइमेट फंड से एंकर इन्वेस्टमेंट भी मिला. फंड ने 200 मिलियन डॉलर निवेश करने का वादा किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पार्टनरशिप के तहत एमजी मोटर इंडिया से 3000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदे जाएंगे. Vertelo के सीईओ संदीप गंभीर ने आगे कहा कि इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से दोनों ही कंपनियों के बीच एक नया रिश्ता बनेगा और नेट जीरो एमिशन का लक्ष्य पूरा होगा.
एमजी मोटर के पास 2 EV
एमजी मोटर अगले कुछ साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की नई रेंज लेकर आने वाली है. ये इलेक्ट्रिक व्हीकल्स Vertelo की साझेदारी के साथ आएंगे. मौजूदा समय में एमजी मोटर के पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं. इसमें 'Comet' और एसयूवी 'ZS EV' शामिल है.
02:08 PM IST