Tata Chemicals, HCL Tech, Fortis Healthcare, Titan में क्या बनेगा पैसा? इन 10 शेयरों पर ब्रोकरेज का नया टारगेट
Top 10 Global Brokerage Stocks: ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से 10 क्वालिटी शेयर लिए हैं. इनमें Tata Chemicals, Jindal Steel, HCL Technologies, Apollo Hospitals, Max Healthcare, Fortis Healthcare, Global Health, Dalmia Bharat, Titan जैसे शेयर शामिल हैं.
(Representational)
(Representational)
Top 10 Global Brokerage Stocks: शेयर बाजार में हर दिन ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कंपनियों के नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स या खबरों के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खास मूवमेंट बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन ऐसे शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से 10 क्वालिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Tata Chemicals, Jindal Steel, HCL Technologies, Apollo Hospitals, Max Healthcare, Fortis Healthcare, Global Health, Dalmia Bharat, Titan जैसे शेयर शामिल हैं.
Tata Chemicals
Morgan Stanley on Tata Chemicals (CMP: 978)
Downgrade to Equalweight from Overweight, Target cut to 916 from 1192
Jindal Steel & Power
Citi on Jindal Steel & Power (CMP: 541)
Maintain Buy, Target 650
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HCL Technologies
Citi On HCL Technologies (CMP: 1136)
Maintain Neutral. Target 1035
Apollo Hospitals
JP Morgan on Apollo Hospitals Enterprise (CMP: 5009)
Initiate Overweight, Target 5950
Max Healthcare
JP Morgan on Max Healthcare Institute (CMP: 583)
Initiate Neutral, Target 620
Fortis Healthcare
JP Morgan on Fortis Healthcare (CMP: 293)
Initiate Overweight, Target 355
Global Health
JP Morgan on Global Health (CMP: 654)
Initiate Neutral, Target 710
InterGlobe Aviation
MS on InterGlobe Aviation (CMP: 2356)
Maintain Overweight, Target 3126
Dalmia Bharat
Jefferies on Dalmia Bharat (CMP: 2197)
Maintain Buy, Target raised to 2490 from 2400
Titan
Macquarie on Titan Co (CMP: 2907)
Maintain Outperform, Target raised to 3300 from 3200
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:46 PM IST