Tata Group के ऑटो शेयर पर BUY की सलाह, ₹803 अगला टारगेट, 2023 में अब तक 67% रिटर्न
Tata Group Stock: टाटा मोटर्स की परफॉर्मेंस इस साल अबतक दमदार रही है. करीब 67 फीसदी का रिटर्न 2023 में अभी तक निवेशकों को मिल चुका है. टाटा मोटर्स में बीते 5 साल में 275 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आ चुका है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ाया है. टाटा मोटर्स की परफॉर्मेंस इस साल अबतक दमदार रही है. करीब 67 फीसदी का रिटर्न 2023 में अभी तक निवेशकों को मिल चुका है. बुधवार (18 अक्टूबर) को टाटा मोटर्स के शेयर में आधा फीसदी से बढ़त देखी जा रही है.
Tata Motors: 22% उछल सकता है शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 777 से बढ़ाकर 803 रुपये प्रति शेयर किया है. 17 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 656 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है. बीते एक साल में टाटा मोटर्स में निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आ चुका है. 5 साल में यह मल्टीबैगर रहा है. टाटा मोटर्स में बीते 5 साल में 275 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आ चुका है.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टाटा मोटर्स ग्रुप कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इस स्टेक सेल के चलते ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के शेयर के टारगेट प्राइस की वैल्यू में 26 रुपये प्रति शेयर का इजाफा किया है. दूसरी ओर, कंपनी का SUV सेगमेंट में ताबड़तोड़ लॉन्चिंग कर रही है. कंपनी का होल्ड इस सेगमेंट में मजबूत हुआ है. हाल ही में कंपनी ने Tata Safari और Harrier का फेसलिफ्ट लॉन्च किया. वहीं, ग्रुप कंपनी JLR की बात करें, तो EBIT मार्जिन FY24 के अनुमान से आगे है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिनजेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:58 PM IST