टाटा ग्रुप के दिग्गज IT Stock में होगी कमाई? नतीजों के बाद बना लें स्ट्रैटजी, नोट करें नए टारगेट्स
Tata Group Stock: नतीजों के बाद स्टॉक पर TCS के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस ने इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. आईटी दिग्गज ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 28 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: ग्लोबल टाटा गुप की दिग्गज IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के स्टॉक्स में सोमवार (15 अप्रैल) को कमजोरी देखने को मिली. शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ. TCS ने बीते शुक्रवार को चौथी तिमाही (Q4FY24) रिजल्ट जारी किए थे. कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. नतीजों के बाद स्टॉक पर TCS के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस ने इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. आईटी दिग्गज ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 28 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
TCS: क्या है ब्रोकरेज की रेटिंग
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 4320 से बढ़ाकर 4350 किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 में डबल डिजिट अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है.
जेपी मॉर्गन ने TCS पर रेटिंग 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'ओवरवेट' की है. टारगेट 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपये प्रति शेयर किया है.
TRENDING NOW
जेफरीज ने आईटी स्टॉक पर 'होल्ड' की सलाह दी है. टारगेट 4000 से बढ़ाकर 4030 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज ने अपनी कमेंट्री में कहा है कि दमदार डील बुकिंग के बावजूद मैनजमेंट का रुख सतर्क है.
CLSA ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग टीसीएस पर दी है. टारगेट 4043 से घटाकर 3941 किया है. मार्गन स्टैनली 4350 के लक्ष्य के साथ 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. HSBC ने 4540 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
नोमुरा ने रिड्यूस की रेटिंग 3250 के लक्ष्य के साथ बरकरार रखी है. वहीं, Citi ने टीसीएस पर बिकवाली की सलाह दी है. हालांकि टारगेट 3500 से बढ़ाकर 3570 रखा है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टीसीएस पर 'होल्ड' की सलाह दी है. 4,100 का लक्ष्य रखा है. जबकि मोतीलाल ओसवाल ने 4600 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. सोमवार को TCS का शेयर 1.47 फीसदी गिरकर 3941.65 पर बंद हुआ.
TCS: कैसे रहे Q4 नतीजे
TCS को Q4 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 11058 करोड़ रुपये से बढ़कर 12434 करोड़ रुपये (QoQ) हो गया. कंसोलिडेटेड इनकम 6583 करोड़ रुपये से बढ़कर 61237 करोड़ रुपये दर्ज की गई. रेवेन्यू 3.5% उछाल के साथ 61237 करोड़ रुपये (YoY) रहा. इंडियन बिजनेस का ग्रोथ 37.9% और यूके बिजनेस का ग्रोथ 6.2% रहा. Q4 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 26.0% रहा और इसमें 150 बेसिस प्वाइंट्स (YoY) की तेजी दर्ज की गई. नेट इनकम यानी नेट प्रॉफिट 9.1% उछाल (YoY) के साथ 12434 करोड़ रुपये रहा.
TCS ने शेयरधारकों के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 2800 फीसदी यानी प्रति शेयर 28 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने 18 रुपये का स्पेशल और 9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. नवंबर महीने में बायबैक का भी ऐलान किया गया था. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 46223 करोड़ रुपये शेयर बायबैक और डिविडेंड के रूप में बाटे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:05 PM IST