Q4 बिजनेस अपडेट के दम पर भागेगा Tata Group का मल्टीबैगर शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- BUY करें
Tata Group Stock: चौथी तिमाही (Q4FY24) के कारोबारी आंकड़ों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाइटन में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. लॉन्ग टर्म में यह मल्टीबैगर शेयर आगे भी दमदार कमाई करा सकता है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के 'जेम्स' स्टॉक टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd) के शेयर में Q4 तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद सोमवार (8 अप्रैल) को उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के आखिर में शेयर मामूली गिरावट के साथ 3743 पर सेटल हुआ. चौथी तिमाही (Q4FY24) के कारोबारी आंकड़ों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाइटन में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. लॉन्ग टर्म में यह मल्टीबैगर शेयर आगे भी दमदार कमाई करा सकता है.
Titan: क्या हैं टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टागरेट प्राइस 4300 रुपये रखा है. मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 15 फीसद और उछल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाइटन कंपनी पर BUY की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 4100 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी सेगमेंट की बिजनेस ग्रोथ दमदार रही है.
Titan: कैसे रहे Q4 अपडेट
टाइटन कंपनी की Q4 में आय में 17 % (YoY) की ग्रोथ रही. ज्वेलरी सेगमेंट में कंपनी की सेल्स ग्रोथ 18% (YoY) दर्ज की गई. दूसरी ओर, वॉच एंड वियरेबल्स सेगमेंट में भी कंपनी ने 6% (YoY) सालाना की ग्रोथ हासिल की. कैरेटलेन सेगमेंट में दमदार 30% सेल्स ग्रोथ (YoY) दर्ज की गई.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
टाइटन का शेयर इस साल अब तक सपाट रहा है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 45 फीसदी और बीते 5 साल में 250 फीसदी है. बीते 3 साल की परफॉर्मेंस देखें तो इस अवधि में निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा हुआ है. BSE पर टाइटन का 52 वीक हाई 3,885 और लो 2,559.30 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.32 लाख करोड़ से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:59 PM IST