इंट्राडे में झमाझम बरसेगा मुनाफा! अनिल सिंघवी ने कहा- खरीदें ये 2 Stocks
Stocks to Buy for Intraday: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to Buy for Intraday: घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. हफ्ते की अच्छी शुरुआत के बाद बाजार फिर से वॉलेटिलिटी देख रहे हैं. ग्लोबल बाजारों से भी निगेटिव संकेत हैं. इस बीच ट्रिगर्स के दम पर दमदार स्टॉक्स से पैसे कमाने के बढ़िया मौके भी मिल रहे हैं. अच्छे स्टॉक्स ब्रोकरेज की रडार पर हैं और पॉजिटिव ट्रिगर के चलते रेटिंग भी अपग्रेड हो रही है. साथ ही तिमाही नतीजों का तो ट्रिगर है ही, ऐसे में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जो इंट्राडे में बढ़िया तेजी दिखा सकते हैं. इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए ऐसे स्टॉक्स में मौके हैं.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy HDFC Life Futures:
HDFC Life के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलनी है. स्टॉपलॉस 702 पर रखना है और टारगेट प्राइस 727, 736 पर रहेगा. कंपनी ने कल अपने नतीजे पेश किए थे. कंपनी का मजबूत मार्केट शेयर बना हुआ है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार आया है. मैनेजमेंट को गाइडेंस को लेकर पूरा विश्वास है कि ग्रोथ देखने को मिलेगी. कई ब्रोकरेज फर्म्स ने स्टॉक्स पर अपने टारगेट बढ़ा दिए हैं.
Buy Voltas Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Voltas के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस1792 पर रखना है. टारगेट 1833, 1845, 1865 का दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने स्टॉक को Equal weight से अपग्रेड करके Overweight कर दिया है. साथ ही 1225 से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर सीधे 2035 कर दिया है.
09:05 AM IST