शेयर बाजार की तेजी में इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों और कॉरपोरेट एक्शन का दिखेगा असर
बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे. फेड पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजारों में भी खरीदारी दर्ज की जा रही.
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी से पहले तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे. फेड पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजारों में भी खरीदारी दर्ज की जा रही. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे.
कॉरपोरेट एक्शन
TVS Motor- Board Meeting to consider Issuing of Cumulative Non-Convertible Redeemable Preference Shares by way of Bonus to shareholders
The Anup Engineering -बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार
South Indian Bank- Right Issue to Close (Period: 6-20 March, Price: Rs 22, No of Shares: 52.31cr)
Muthoot Microfin & Motisons Jewellers - 50% IPO Anchor Lock in Ending (90 Days)
SAMHI Hotels, Zaggle Prepaid Ocean Services- Pre IPO-Investors Lock in Ending
JSW Group & MG Motors to make announcement at 11:15 am
Record Date
TRENDING NOW
Dwarikesh Sugar Industries-Buy Back of Shares (No of Shares- 30 Lakh, Price- Rs 105, Tender Offer)
Paisalo Digital- Bonus issue 1:1
Aditya Birla Sun Life AMC
नॉन रिटेल श्रेणी में OFS 217.37% सब्सक्राइव हुआ
प्रमोटर्स ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे
ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत 72.76 लाख शेयर जारी होंगे (2.53%)
रिटेल निवेशकों के लिए आज OFS खुलेगा
रिटेल निवेशकों के लिए कुल 20.16 लाख शेयर रिज़र्व किये
फ्लोर प्राइस: 450
Route Mobile
Proximus Opal ने ओपन ऑफर लॉन्च किया
पब्लिक शेयरहोल्डर से 1.64 करोड़ शेयर्स (26%) खरीदने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया
1626.4 के भाव में शेयर्स खरीद ने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया (3.1% Premium)
ओपन ऑफर 27 मर्च से 12 अप्रैल तक चलेगा
Note- on 17th July 2023 a deal was signed between Proximus group & Company
Promoter will sell 57.76% stake in company in `5922 crores
They had mentioned that time that they will bring open offer
Vodafone Idea
ATC ने 14,400 OCDs को इक्विटी शेयर में कन्वर्ट करने का कहा
OCD: Optionally convertible debentures
ATC: ATC Telecom Infrastructure Private Limited
OCDs के कन्वर्शन पर 144 करोड़ शेयर्स इशू होंगे
Rs10/शेयर के भाव में शेयर्स इशू होंगे
ATC को 16,000 OCDs जारी हुए थे
Aurobindo Pharma
USFDA से एक Nasal Spray के लिए मंज़ूरी मिली
Mometasone Furoate Monohydrate Nasal Spray के लिए मंज़ूरी मिली
दवा का इस्तेमाल सीजनल allergies और perennial allergic rhinitis में किया जाता हैं
US में दवा का मार्किट साइज $4.45 करोड़ (INR 370 करोड़):IQVIA
Q1FY25 में दवा का लॉन्च होगा
Shakthi Pumps
कल QIP इश्यू खुला
फ्लोर प्राइस 1272.09 (7.7% discount to CMP)
फ्लोर प्राइस से 5% डिस्काउंट पर शेयर इश्यू कर सकती हैं कंपनी
22 मार्च को बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस पर विचार होगा
बोर्ड से 18 जनवरी को 200 करोड़ तक का फंड जुटाने को मंज़ूरी मिली थी
Zomato
Zomato ने लॉन्च किया केवल शाकाहारी डिलीवरी सर्विस
यूजर के पास सिर्फ शाकाहारी रेस्टोरेंट्स से आर्डर करने का ऑप्शन होगा
इन डिलीवरी के लिए डिलीवरी पर्सन केवल शाकाहारी खाना डेलिवर करेंगे
phased manner में यह सर्विस की शुरुवात करेंगे
और नए specialised fleets लॉन्च करने की कपनी की योजना
LIC
LIC के फ्रंट रनिंग केस में SEBI का आदेश
LIC का एक कर्मचारी फ्रंट रनिंग मामले में दोषी करार
2.4 करोड़ के illegal gain का आरोप
IFCI
बोर्ड ने सरकार से 500 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी
12.39 करोड़ शेयर्स 40.3/शेयर के भाव में इशू किये जाएंगे (7% premium)
18 अप्रैल को EGM में शेयरहोल्डर्स से मंज़ूरी ली जाएगी
Bulk & Block Deals
Star Health & Allied Insurance
Buyer
ICICI Prudential MF bought 35.74 lakh (0.61%) shares at Rs 540 per share
Size Bought: 192.9 Cr
LT Foods
Buyer
Abakkus Asset Manager LLP bought 33.93 lakh (0.97%) shares at RS 162.04 per share
Size Bought: 54.98 Cr
08:20 AM IST