Stocks to buy: रिजल्ट के बाद शेयरखान ने NTPC, टाटा पावर समेत इन 5 स्टॉक्स में दी खरीद की सलाह, जानें टार्गेट प्राइस
Stocks to buy: रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने एनटीपीसी, टाटा पावर, मारुति सुजुकी समेत पांच शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 20-22 फीसदी तक तेजी की उम्मीद है.
Stocks to buy: आज सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. सेंसेक्स 60746 के स्तर पर और निफ्टी 18 हजार के पार बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव दिख रहा है. 2 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अहम बैठक है. माना जा रहा है कि इंटरेस्ट रेट में उतना अग्रेसिव बढ़ोतरी नहीं किया जाएगा. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेश के लिए लिहाज से आज मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, टाटा पावर जैसी कंपनियों को चुना है. शॉर्ट टर्म में ये कंपनियां अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकती हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
मारुति सुजुकी में खरीद की सलाह
रिजल्ट के बाद मारुति सुजुकी में खरीद की सलाह है और टार्गेट प्राइस 10965 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 35 रुपए के उछाल के साथ 9527 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 15 फीसदी ज्यादा है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 8.69 फीसदी की तेजी आई है. मेटल्स की कीमत में गिरावट का सकारात्मक असर हुआ है. कंपनी के सेल्स वॉल्यूम और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी तेजी है. SUV सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2024 तक कमाई में सालाना ग्रोथ 64 फीसदी रहने का अनुमान है. रेवेन्यू का ऐवरेज ग्रोथ 21.2 फीसदी रहने का अनुमान है.
ICICI Lombard के लिए टार्गेट प्राइस
ICICI Lombard General Insurance के लिए टार्गेट प्राइस 1400 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 1170 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस करीब 20 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में सालाना आधार पर 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम में 18 फीसदी की तेजी आई.
Bharat Electronics के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bharat Electronics के लिए टार्गेट प्राइस 130 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 107 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस करीब 22 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 114.65 रुपए और न्यूनतम स्तर 61.15 रुपए है. इस साल अब तक 53 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का ऑर्डर बुक अच्छा है. इसका बिजनेस डिफेंस और नॉन-डिफेंस दोनों सेक्टर में है. रेवेन्यू दोनों जगह से मिल रहा है.
NTPC के लिए टार्गेट प्राइस
NTPC के लिए टार्गेट प्राइस 200 रुपए का दिया गया है. आज यह शेयर 173 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस करीब 16 फीसदी ज्यादा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 176 रुपए और न्यूनतम स्तर 119 रुपए है. इस साल अब तक इस शेयर ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. PAT में 9 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में कम से कम 20 फीसदी हिस्सेदारी मोनेटाइज करने के बारे में सोच रही है. इस चौथी तिमाही तक पूर कर दिया जाएगा.
Tata Power के लिए टार्गेट प्राइस
Tata Power के लिए टार्गेट प्राइस 260 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 226 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 15 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में PAT यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 94 फीसदी का उछाल आया. कोल बिजनेस से प्रॉफिट 13 फीसदी रहा. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 298 रुपए का न्यूनतम स्तर 190 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:25 PM IST