RK Damani पोर्टफोलियो के दिग्गज शेयर में क्या बनेगा पैसा? Q1 नतीजों के बाद निवेशकों के लिए क्या है सलाह
D-Mart Share Price: पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने ऐवेन्यू सुपरमार्ट (डी-मार्ट) पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इनमें ब्रोकरेज की मिलीजुली राय है. 14 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 3839 पर बंद हुआ था.
D-Mart Share Price: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी पोर्टफोलियो (Radhakishan Damani) Portfolio) के शेयर ऐवेन्यू सुपरमार्ट (Avenue Supermarts) के स्टॉक में सोमवार (17 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. कंपनी ने बीते शनिवार को अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. तिमाही के दौरान कंपनी को 695 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट रही है. पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने ऐवेन्यू सुपरमार्ट (डी-मार्ट) पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इनमें ब्रोकरेज की मिलीजुली राय है. 14 जुलाई 2023 को डीमार्ट शेयर का भाव 3,839 रुपये पर बंद हुआ था.
D-Mart: क्या होगा शेयर का अगला टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने ऐवेन्यू सुपरमार्ट पर बिकवाली की सलाह दी है. टारगेट 3700 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की रफ्तार धीमी रही. कमजोर प्रोडक्ट मिक्स का असर ग्रॉस मार्जिन पर देखा गया. बीते 4 साल में सेल्स/वर्गफुट CAGR निगेटिव बना हुआ है. कंपनी प्रबंधन का कहना है कि ग्रॉस मार्जिन और मिक्स में रिकवरी आ रही है और प्री-कोविड लेवल की ओर है.
Morgan Stanley ने ऐवेन्यू सुपरमार्ट पर 'इक्वलवेट' की सलाह दी है. टारगेट 3786 रुपये रखा है. टॉप-लाइन ग्रोथ सुस्त है और EBITDA मार्जिन अनुमान से कमजोर है. Jefferies ने डीमार्ट के स्टॉक पर 'होल्ड' की सलाह दी है. टारगेट 3425 से बढ़ाकर 3700 रुपये प्रति शेयर किया है. वहीं, Macquarie ने ऐवेन्यू सुपरमार्ट पर 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है. टारगेट 4450 रुपये प्रति शेयर रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Avenue Supermarts पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर 4420 का लक्ष्य रखा है. नुवामा (Nuvama) ने रिटेल स्टॉक पर 'होल्ड' की सलाह दी है. टारगेट 4,015 रुपये प्रति शेयर दिया है.
D-Mart: कैसे रहे Q1 नतीजे
ऐवेन्यू सुपरमार्ट का अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान मुनाफा 2.3 फीसदी बढ़कर 695.36 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, प्रॉफिट का यह आंकड़ा सेल्स में डबल डिजिट ग्रोथ के बावजूद रहा. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी उछलकर 11,584.40 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटडा 2.8 फीसदी बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये रहा. वहीं, ऑपरेटिंग मार्जिन 133 फीसदी घटकर 8.95% पर आ गया.
ऐवेन्यू सुपरमार्ट में राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) की प्रमोटर होल्डिंग है. मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, ऐवेन्यू सुपरमार्ट में दमानी की होल्डिंग 67.5 फीसदी है. दमानी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 14 शेयर हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 173,937 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:25 PM IST