एक्सपर्ट को पसंद है 2 शानदार PSU Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
PSU Stocks to BUY: बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. एक्सपर्ट ने पोजिशनल और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए दो सरकारी कंपनी SBI, HAL को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस क्या हैं.
PSU Stocks to BUY: रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद बैंक निफ्टी में जोरदार बिकवाली दिखी, नतीजन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 723 अंक फिसलकर 71428 और निफ्टी 212 अंक फिसलकर 21717 अंकों पर बंद हुआ. DII ने कैश मार्केट में 5512 करोड़ की खरीदारी की और FII ने 4933 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इस गिरावट वाले बाजार में एक्सपर्ट ने दो PSU Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.
जानिए Nifty का कहां है सपोर्ट?
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा कि ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है, लेकिन वोलाटिलिटी भी दिख रही है. बैंक निफ्टी बाजार को सपोर्ट नहीं कर रहा है. निफ्टी के लिए 21450 पर सपोर्ट बनता दिख रहा है. बैंक निफ्टी के लिए 44400 पर इंपोर्टेंट सपोर्ट है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@AnilSinghvi_ @tapariachandan @AnchorDeepak_https://t.co/6PIMbAFtOa
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 8, 2024
SBI Share Price Target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए PSU Bank Stock को चुना है. स्टॉक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI का शेयर 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 700 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक में सपोर्ट ऊपर की तरफ शिफ्ट हो रहा है. 675 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 750 रुपए का टारगेट पोजिशनल निवेशकों के लिए है. इंट्राडे में इस स्टॉक ने 718 का ऑल टाइम हाई बनाया. एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी और एक महीने में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है.
HAL Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Defence PSU Stock हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को चुना है. HAL का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 3097 रुपए पर बंद हुआ. 3300 रुपए का टारगेट और 3000 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक महीने में इस शेयर में 3 फीसदी, तीन महीने में 51 फीसदी और एक साल में 27 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:55 PM IST