₹400 का लेवल टच करेगा ये Power PSU Stock, 1 साल में 100% रिटर्न के बाद फिर पकड़ेगा रफ्तार
Maharatna Power PSU Stock: बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने पावर पीएसयू स्टॉक NTPC को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. ब्रोकरेज का मानना है कि aकंपनी की कैपेसिटी लगातार बढ़ रही है. शेयर की आगे री-रेटिंग हो सकती है.
Power PSU Stocks to buy
Power PSU Stocks to buy
Maharatna Power PSU Stock: पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी NTPC के स्टॉक में गुरुवार (15 फरवरी) को 3.9 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. हाल ही में कंपनी के तिमाही नतीजे आए, जिसमें परफॉर्मेास दमदार रही. बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने पावर पीएसयू स्टॉक NTPC को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की कैपेसिटी लगातार बढ़ रही है. यह मजबूत स्थिति में है. एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है और इसकी क्षमता 73847 MW है.
NTPC: ₹400 तक जाएगा भाव
ICICI डायरेक्ट ने NTPC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा है. 15 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 340 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में NTPC का शेयर निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. यानी, निवेशकों का पैसा डबल हुआ है.
NTPC देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है. भारत में कुछ इंस्टॉल्ड कैपेसिटी का 17 फीसदी और पावर जेनरेशन का 24 फीसदी स्टेक है. कंपनी का विजन 2032 तक 130 GW+ कंपनी बनने का है. इसमें 60 GW पावर जेनेशन रिन्युएबल एनर्जी से करने का लक्ष्य है.
NTPC: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि महारत्न पावर पीएसयू शेयर NTPC इकलौती कंपनी है, जिसने बीते 5 साल में कोल आधारित क्षमता में विस्तार किया है. कंसो बेसिस पर कंपनी की क्ष्मता 73,000 मेगावॉट है. आने वाले समय में कंपनी 9300 मेगावॉट क्षमता के कोल प्लांट शुरू करने जा रही है. इन प्लांट्स की FY25-26 तक कमीशनिंग हो जाएगी. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी थर्मल बिजनेस से मजबूत प्लांट लोड फैक्टर (PLF’s) के जरिए 11 फीसदी जेनरेशन ग्रोथ हासिल कर सकती है. इससे 9% CAGR आ सकती है. जो FY23 के 77,628 करोड़ से FY26 तक 99,000 करोड़ हो सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि FY24E-FY26E के दौरान कंपनी की योजना अतिरिक्त 16,000 मेगावॉट रिन्युएबल कैपेसिटी हासिल करने की है. इससे कंपनी का ग्रीन पोर्टफोलियो मजबूत होगा और स्टॉक की रीरेटिंग हो सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:13 PM IST