आपके पोर्टफोलियो में हैं NBFC Stocks? RBI के इस एक्शन से शेयरों की हो गई धुलाई
केंद्रीय रिजर्व बैंक के एक निर्देश के बाद NBFCs में गिरावट आ गई. Muthoot Finance और Manappuram Finance में खासकर गिरावट देखने को मिली. आइए जानते हैं क्या रही वजह?
गुरुवार को शेयर बाजार में NBFC (गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) शेयरों की धुलाई होती दिख रही थी. दरअसल, केंद्रीय रिजर्व बैंक के एक निर्देश के बाद NBFCs में गिरावट आ गई. Muthoot Finance और Manappuram Finance में खासकर गिरावट देखने को मिली. आइए जानते हैं क्या रही वजह?
RBI ने दिखाई है सख्ती
दरअसल, केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चुनिंदा NBFCs पर 20,000 रुपये से ज्यादा कैश में लोन देने पर रोक लगाई थी. देश में पहले से ही 20,000 रुपये से ज्यादा कैश लोन देने पर रोक थी. लेकिन RBI ने कुछ NBFCs को नियमों का उलंघन करते पाया. इसपर आरबीआई ने सख्ती दिखाते हुए इसपर रोक लगा दी है, जिसका असर शेयरों पर दिख रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या होगा असर?
ब्रोकरेजेज का मानना है कि RBI के इस फैसले का असर छोटे लोन पर ही पड़ेगा. इससे माइक्रो फाइनेंस और गोल्ड लोन फाइनेंस करने वाली NBFCs पर असर हो सकता है. साथ ही इस कदम का असर ग्रामीण इलाकों के छोटे लोन पर हो एकता है. गोल्ड लोन और MFI इससे प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि MFI और गोल्ड लोन कंपनियों के AUM और ऑपरेशन पर असर हो सकता है. साथ ही इन कंपनियों की ग्रोथ भी इसकी चपेट में आ सकती है. लेकिन उन NBFCs के लिए थोड़ी राहत की बात है, जिन्होंने अपने ऑपरेशन में टेक्नोलॉजी का निवेश किया है और वो अपना कामकाज इन शर्तों के तहत फिट रख रही हैं.
किन शेयरों में आई गिरावट?
खबर आने के बाद Muthoot Finance और Manappuram Finance में बड़ी गिरावट आई. मणप्पुरम जहां 4 पर्सेंट से ज्यादा गिरा था. वहीं मुथूट में भी 4 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज हो रही थी. दोपहर के कारोबार में शेयर थोड़ा संभले भी थे, इनमें ढाई-ढाई पर्सेंट की गिरावट दर्ज हो रही थी. हालांकि, सेक्टर में PFC, ICICIPru, REC Ltd, Chola Financials में 3.10% से लेकर 4.25% तक की गिरावट दर्ज हो रही थी.
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले ने कहा कि मणप्पुरम फाइनेंस को अभी बेचने का मतलब नहीं है. शेयर 165 का लो बना चुका है. अभी लॉन्ग नहीं करना है. मुथुट में स्टॉक थोड़ा और ऊपर जा सकता है. 1620-1680 तक जा सकता है. हालांकि, वहां से ये 1500 रुपये पर नीचे आ सकता है.
01:38 PM IST