पोर्टफोलियो में छाएगी हरियाली, जमकर काटेंगे मुनाफा; खरीद लें ये 3 Midcap Stocks
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप शेयर में पिछले 2 हफ्ते से बुल रन जारी है. इस तेजी के ट्रेंड में क्वॉलिटी पर फोकस करना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट ने इन 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Midcap Stocks to BUY: पिछले 11 सत्रों से लगातार मिडकैप इंडेक्स में तेजी है. इस हफ्ते इंडेक्स में 1.1% का उछाल दर्ज किया गया और यह अपने सर्वोच्च स्तर पर है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मिडकैप्स में वैल्युएशन को लेकर कंफर्ट थोड़ा कम हुआ है. ऐसे में मजबूत फंडामेंटल और क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. JM फाइनेंशियल के तेजस शाह के इसी तरह के 3 स्टॉक्स को को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में अगले 3-12 महीने के लिहाज से खरीदारी करनी है.
Bharat Forge Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए अगले 6-12 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Bharat Forge को चुना है. यह शेयर 1573 रुपए के स्तर पर है. हाल ही में इस स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. शुक्रवार को यह 80 रुपए उछल गया था. इमीडिएट सपोर्ट 1400 रुपए पर और मजबूत सपोर्ट 1325 रुपए के स्तर पर है. लॉन्ग टर्म का पहला टारगेट 1700 रुपए और दूसरा 1800 रुपए का है. इस हफ्ते शेयर में 6.4%, दो हफ्ते में 13% और एक महीने में 29% का उछाल आया है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक थोड़ा करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के तेजस शाह के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2024
Short Term- Federal Bank
Positional Term- Concor
Long Term- Bharat Forge#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @tejasshah2512 pic.twitter.com/nZtZbek5Wp
Concor Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद लॉजिस्टिक सॉल्यूशन देने वाली सरकारी कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन (Concor) है. यह शेयर 1102 रुपए पर ऑल टाइम हाई स्तर पर है. हाल ही में इस स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. 1080 रुपए पर इमीडिएट सपोर्ट और 1025 रुपए पर पोजिशनल सपोर्ट है जो स्टॉपलॉस की तरह काम करेगा. अगले 1-3 महीने के लिए 1200 रुपए का पहला और 1290 रुपए का दूसरा टारगेट है. यह टारगेट वर्तमान स्तर से 17-18% ज्यादा है. इस हफ्ते शेयर में 1.25%, दो हफ्ते में 10% और एक महीने में 13% से ज्यादा उछाल आया है.
Federal Bank Share Price Target
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Federal Bank को चुना है. यह शेयर 163 रुपए के स्तर पर है. इस सेक्टर में अभी जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. 156 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 170 रुपए का पहला और दूसरा 177 रुपए का होगा. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा है. दो हफ्ते में 2% और एक महीने में 6% का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:24 AM IST