PM Modi UP, Bihar Visit: किसानों को जारी करेंगे ₹20,000 करोड़ की किस्त, बिहार में खुलेगा नालंदा यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस
PM Modi UP, Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 17वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही नालंदा यूनिवर्सिटी कैम्पस का भी उद्घाटन करेंगे.
PM Modi UP, Bihar Visit
PM Modi UP, Bihar Visit
PM Modi UP, Bihar Visit: तीसरी बार देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे. 18-19 जून के दो दिवसीय दौरे में पहले दिन उत्तर प्रदेश और दूसरे दिन बिहार जाएंगे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 17वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही नालंदा यूनिवर्सिटी कैम्पस का भी उद्घाटन करेंगे.
PM Modi in UP: 9.26 करोड़ किसानों को ₹20,000 करोड़
प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे. शाम 7 बजे प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. रात 8 बजे वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन भी करेंगे. तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. इस प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 17वीं किस्त जारी करेंगे. अब तक, 11 करोड़ से ज्यादा पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है.
इस दौरान, प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक कृषि सखी महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. कृषि सखी कन्वर्जेंस कार्यक्रम (KSCP) का मुख्य मकसद ग्रामीण महिलाओं का कृषि सखी के रूप में सशक्तीकरण करते हुए कृषि सखी महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करके, ग्रामीण भारत की तस्वीर को बदलना है. यह प्रमाणन पाठ्यक्रम ‘‘लखपति दीदी’’ कार्यक्रम के उद्देश्यों के भी अनुरूप है.
PM Modi in Bihar: नालंदा विश्वविद्यालय कैम्पस का उद्घाटन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रधानमंत्री मोदी 19 जून को सुबह 9.45 बजे नालंदा के भग्नावशेष का दौरा करेंगे. सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आयोजित सभा को संबोधित भी करेंगे. विश्वविद्यालय की परिकल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) देशों के बीच एक संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है। इस उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुख शामिल होंगे.
नालंदा विश्वविद्यालय कैम्पस में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं, जिनकी कुल बैठने की क्षमता लगभग 1900 है. इसमें 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार हैं. इसमें लगभग 550 छात्रों की क्षमता वाला एक छात्र छात्रावास है. इसमें अंतरराष्ट्रीय केंद्र, 2000 व्यक्तियों तक की क्षमता वाला एम्फीथिएटर, फैकल्टी क्लब और खेल परिसर सहित कई अन्य सुविधाएं भी हैं. यह परिसर एक ‘नेट जीरो’ ग्रीन कैंपस है.
नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास से गहरा संबंध है. करीब 1600 वर्ष पूर्व स्थापित किए गए मूल नालंदा विश्वविद्यालय को विश्व के प्रथम आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है. वर्ष 2016 में, नालंदा के भग्नावशेष को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था.
12:33 PM IST