₹100 की पावर: 5 साल में गारंटीड बना लेंगे लाखों का फंड, समझें कैलकुलेशन
Power of 100 Rupees: छोटी बचत बड़ा कमाल कर सकती है. बशर्तें, निवेश की रेग्युलर किया जाए. सरकारी की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें महज 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
Post Office Scheme
Post Office Scheme
Power of 100 Rupees: छोटी बचत बड़ा कमाल कर सकती है. बशर्तें, निवेश की रेग्युलर किया जाए. सरकारी की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें महज 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इनमें से एक स्कीम पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) है. पोस्ट ऑफिस की RD में 1 जनवरी 2024 से 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है. खास बात यह है कि डाक घर में जमा पर कोई भी रिस्क नहीं है और आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है.
PORD: कैसे काम करेगी ₹100 की पावर
पैसे से पैसा बनाने का यह पूरा कैलकुलेशन आपकी छोटी बचत के जरिए ही काम करेगा. मान लेते हैं कि आप हर दिन 100 रुपये बचत करते हैं. महीने में यह छोटी बचत 3000 रुपये की होगी. यह 3000 रुपये की मंथली सेविंग्स पोस्ट ऑफिस की RD के जरिए लाखों रुपये में बन जाएगी.
Post Office RD Calculator के मुताबिक, अगर हर महीने 3,000 रुपये की RD करते हैं, तो 5 साल में मैच्योरिटी पर 2.14 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें कुल जमा 1,80,000 रुपये होगा, जबकि ब्याज से 34,097 रुपये की गारंटीड कमाई होगी. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है. वहीं, मैच्योरिटी के बाद आगे 5 साल के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता है.
Post Office RD: जानते हैं इसकी खासियत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पोस्ट ऑफिस में महज 100 रुपये से रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें मिनिमम 100 रुपये से अकाउंट खुलवाने के बाद आप 10-10 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं है.
इसमें एक व्यक्ति मल्टीपल अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्यक्तियों तक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. माइनर के लिए गार्जियन अकाउंट खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल होती है. लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट पर 12 किस्त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है.
01:41 PM IST