iPhone 13, iPhone 14 Plus और iPhone 15 पर तगड़ी छूट, जानिए कौन-सा खरीदने रहेगा सही
iPhone on Discount: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन पर iPhone 13, iPhone 14 Plus और iPhone 15 तगड़े डिस्काउंट के साथ बिक रहे हैं. जानिए ऑफर.
iPhone on Discount: Apple iPhone की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गई है. iPhone 15 के लॉन्च होते ही iPhone 13 और iPhone 14 वेरिएंट्स की कीमत घट गई है. (iPhone on discount) लेकिन iPhone 15 को भी आप सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन पर iPhone 13, iPhone 14 Plus और iPhone 15 तगड़े डिस्काउंट के साथ बिक रहे हैं. Plus और iPhone 15 मॉडल्स की कीमत काफी हद तक कम हो गई है. आइए जानते हैं कितने सस्ते में खरीद सकते हैं इन iPhone's को.
iPhone 13, iPhone 14 Plus, iPhone 15 पर इतनी छूट
iPhone 13 अमेजन पर 52,890 रुपये में बिक रहा है.
मार्केट में ये 59,900 रुपये में उपलब्ध है.
ओवरऑल इस पर 7,010 रुपये की छूट मिल रही है.
iPhone 14 Plus फ्लिपकार्ट पर 61,999 रुपये में बिक रहा है.
इसी दाम के साथ ये फोन दूसरे प्लेटफॉर्म पर बिक रहा है.
Plus मॉडल का मार्केट में 79,900 रुपये है.
ओवरऑल Flipkart पर इसे 17,901 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है.
TRENDING NOW
iPhone 15 बिक रहा है 67,999 रुपये में.
इसे ऑफिशियली 79,900 रुपये के लॉन्च प्राइस के साथ उतारा गया था.
iPhone 13 खरीदना रहेगा बेहतर
- iPhone 13 भी एक अच्छा ऑप्शन है, जिसे खरीदा जा सकता है.
- ये A15 Bionic चिप, 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और 12MP के डुअल कैमरे से लैस है.
- इसमें स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी है, जिसकी बैटरी लाइफ अच्छी है.
- ये नई 5G तकनीक को भी सपोर्ट करता है. इसकी स्क्रीन काफी तगड़ी है.
iPhone 14 Plus भी है यूजर्स की पहली पसंद
- iPhone 14 Plus इन दोनों (iPhone 13 और iPhone 15) के बीच का रास्ता है.
- बड़ी स्क्रीन पसंद करने वालों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है.
- इसकी स्क्रीन 6.7 इंच की है और प्रोसेसर भी iPhone 13 जैसा ही A15 Bionic चिप है.
- बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसे ट्यून किया गया है. कैमरा सिस्टम भी काफी हद तक iPhone 13 जैसा ही है.
- खास बात ये है कि तीनों में से इसकी बैटरी लाइफ सबसे ज्यादा है, एक बार चार्ज करने पर ये 26 घंटे तक वीडियो चला सकता है.
iPhone 15 के फीचर्स
- अगर आपका बजट करीब 70,000 रुपये तक का है, तो लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 लेना ज्यादा फायदेमंद होगा.
- इसमें नया और फास्ट A16 Bionic चिप लगा है, जो ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस देता है.
- इसकी स्क्रीन थोड़ी बड़ी (6.1 इंच) है और नई ProMotion टेक्नॉलॉजी वाली है, जिससे स्क्रॉलिंग ज्यादा स्मूथ होती है
- इसमें रिफ्रेश रेट भी 120Hz तक जा सकता है. मेन सेंसर अब 48MP का हो गया है और बेहतर फोटो के लिए एडवांस टेक्नॉलॉजी भी दी गई है.
- iPhone 13 के मुकाबले इससे काफी अच्छी फोटो मिलेंगी.
- iPhone 15 में नया USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जो आजकल के ज्यादातर फोन में इस्तेमाल होता है.
02:17 PM IST