3 मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म में होगा तगड़ा मुनाफा; जानें एक्सपर्ट की स्टॉक स्ट्रैटेजी
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में Hindustan Zinc, Inow Wind और Bharat Dynamics शामिल हैं.
Midcap Stocks to Buy: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से घरेलू बाजार में घबराहट है. प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से फिसल गए हैं. इस तरह के बाजार में कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर के शेयरों पर भरोसा बढ़ाया है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में Hindustan Zinc, Inow Wind और Bharat Dynamics शामिल हैं.
डिफेंस स्टॉक बनाएगा मोटा पैसा
विकास सेठी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए डिफेंस सेक्टर से Bharat Dynamics का शेयर पिक किया है. शेयर हाल में गिरावट के बाद अच्छे लेवल पर ट्रेड कर रहा है. सरकारी कंपनी गाइडेड मिसाइल, डिफेंस इक्विपमेंट, टॉरपिडो और आकाश मिसाइल को बनाती है. कंपनी के पास अच्छा ऑर्डरबुक है, जिसमें एक्सपोर्ट ऑर्डर शामिल हैं. इसके अलावा सरकार फोकस मेक इन इंडिया पर है.
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि फिलिस्तीन और इजरायल के जंग बढ़ता है, तो डिफेंस सेक्टर में चमक बढ़ेगी. इसमें BDL का शेयर फोकस में रहेगा. शेयर फिलहाल 1000 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे मौजूदा लेवल पर खरीदने की सलाह है. शेयर पर 9-12 महीने के लिए 1300 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट है.
दमदार स्टॉक में होगी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी ने पोजिशनल पिक के तौर पर Inox Wind का शेयर चुना है. शेयर 213 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. चुंकि सरकार का फोकस विंड पावर को 40 गीगावाट को अगले 5 साल में 100 गीगावाट तक ले जाने पर है. कंपनी का फोकस डेट फ्री होने पर है. कंपनी ने सब्सिडियरी में एसेट बिक्री की है. इसके चलते शेयर में तेजी है. शेयर पर पोजिशनल टारगेट 245 रुपए है. इसके लिए 200 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
वेदांता ग्रुप का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Hindustan Zinc को पिक किया है. जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही. यह वेदांता ग्रुप की कंपनी है. जिंक और लेड बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. शेयर की डिविडेंड यील्ड 25 फीसदी की है. शेय 310 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. मौजूदा लेवल पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 330 रुपए का है. जबकि 305 रुपए का स्टॉपलॉस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:30 PM IST