₹780 पर जाएगा Birla Group का ये Stock, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, 6 महीने में 40% से ज्यादा रिटर्न
Stock to Buy: ग्लोबल और घरेलू बाजारों में एल्युमीनियम की बढ़ती मांग को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस हिंडाल्को पर बुलिश है.
Hindalco Stock to Buy: ग्लोबल मार्केट में एल्युमीनियम की मांग बढ़ी है. यह देश की सबसे बड़ी एल्युमीनियम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के लिए अच्छी खबर है. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एल्युमीनियम बैटरी एनक्लोजर और लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए एल्युमीनियम ट्रेलर से घरेलू ब्रोकरेज हिंडाल्को पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज के मुताबिक, 1.3 मिलियन टन प्रति वर्ष की प्राइमरी मेटल कैपेसिटी के साथ भारत का सबसे बड़ा फुली एंटिग्रेडेट एल्युमीनियम मैन्युफैक्चरर है. ब्रोकरेज ने Hindalco में 'Buy' की सलाह दी है. 26 अप्रैल को स्टॉक 649.55 के स्तर पर बंद हुआ.
Hindalco: कंपनी का बिजनेस
ICICI डायरेक्ट के मुताबिक, Hindalco एशिया में सिंगल लोकेशन में सबसे बड़े कस्टम कॉपर स्मेल्टरों में से एक का संचालन करता है. इसकी अमेरिका स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, नोवेलिस (Novelis) दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम फ्लैट-रोल्ड उत्पाद (FRP) उत्पादक और रिसाइक्लर है. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू मिक्स के संदर्भ में, FY23 के लिए नोवेलिस ने 65% का योगदान दिया, इसके बाद भारतीय कॉपर बिजनेस 19% और भारतीय एल्युमीनियम बिजनेस 16% था. कंसोलिडेटेड EBITDA के संदर्भ में, FY23 के लिए नोवेलिस ने 56% का योगदान दिया. इसके बाद भारतीय एल्युमीनियम का 35% और भारतीय तांबे का 9% था.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU को मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 260% का तगड़ा रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
Hindalco: FY33 तक मांग दोगुना होने की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, भारतीय बिजनेस में, हिंडाल्को (Hindalco) ने 1.13 अरब अमेरिकी डॉलर का महत्वाकांक्षी पूंजीगत व्यय शुरू किया है, मुख्य रूप से वैल्यू-एडेड में. जैसे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) के लिए एल्युमीनियम बैटरी एनक्लोजर, लाइट कमर्शियल व्हीकल्स के लिए एल्युमीनियम ट्रेलर, एल्युमिनियम रेलवे फ्रेट वैगन और यात्री डिब्बे, बिल्डिंग सॉल्यूशंस (दरवाजे और खिड़कियां), स्पेशियलिटी एल्युमिना और एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन की आपूर्ति के लिए इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब सुविधा आदि. एल्युमीनियम की हेल्दी घरेलू मांग के बीच वित्त वर्ष 2023 में 4.5 मिलियन टन (MT) से दोगुना होकर वित्त वर्ष 2033 तक 9 MT होने की उम्मीद है.
Hindalco Share Price Target
ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हिंडाल्को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी नोवेलिस के माध्यम से मौजूद है और 40% ग्लोबल मार्केट हिस्सेदारी (Ex-China) के साथ पेय पदार्थ कैन शीट का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है. उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में बेवरेज कैन और ऑटोमोटिव सेगमेंट में मजबूत मांग के साथ, यह वर्तमान में 600 KT की क्षमता के साथ एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग और रोलिंग सुविधा के निर्माण के लिए 4.1 अरब अमेरिकी डॉलर का पूंजीगत व्यय कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Power Stocks: स्मॉलकैप पावर कंपनी का कमाल, Q4 में घाटे से मुनाफे में लौटी, 1 साल में 215% रिटर्न, रखें नजर
ब्रोकरेज ने कहा, Hindalco पर हमारा नजरिया पॉजिटिव है. उसने ₹780 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'BUY' की रेटिंग दी है. करंट प्राइस से इसमें आगे 20% का उछाल आ सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:49 PM IST