TCS, Hindalco, NALCO, RVNL समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में दिखेगा Q4 नतीजों और खबरों का असर
बाजार की हलचल में खबरों और नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में TCS, Hindalco, NALCO, RVNL समेत अन्य शामिल हैं.
शेयर बाजार में आज यानी 15 अप्रैल को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में खबरों और नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में TCS, Hindalco, NALCO, RVNL समेत अन्य शामिल हैं.
1.TCS Results Impact ~ Stable quarter with better margin
Revenues Up 1.1%, PAT Rs 12434 cr v/s estimate of 12200 cr
Margins 26% v/s 25%
Final Dividend of ₹28 per Equity Share
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Power Companies in Focus (NTPC, Torrent Power)
Govt invokes section 11 of the electricity act
गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने से सरकार ने सभी gas-based पावर प्लांट को 1 मई से 30 जून तक चालू रखने को कहा
3.Granules India
आंध्र प्रदेश के Unit V फैसिलिटी में USFDA की जांच
USFDA का Zero 483 के साथ जांच पूरी
रिजल्ट के साथ शून्य आपत्तियां जारी
8 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 के बीच जांच
4.Order Win
ISMT LTD.
कंपनी को ‘ONGC से `343.72 Cr के 2 कॉन्ट्रैक्ट्स मिले
प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स मिले
केसिंग पाइप की सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स मिले
Rail Vikas Nigam
कंपनी को`95.95 Cr का LoA मिला
Engineering, Procurement, Construction, Supply, Erection, Testing के लिए LoA
NFR-CONST HQ-ELECTRICAL/N.F.RL Y CONSTRUCTION से LoA मिला
5.Patanjali ~ Q4 Update
तिमाही आधार पर स्थिर प्रदर्शन रहा
खाद्य तेल, फूड & एफएमसीजी के अच्छे प्रदर्शन से बल मिला
खाद्य तेल
Q4 में सेगमेंटल वॉल्यूम ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में रहा (YoY)
Food & FMCG ~ हाई-सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ
6.Aster DM Healthcare
बोर्ड से `118/Sh स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी
FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड नहीं देने का फैसला किया
7.AB Capital
कंपनी 16 अप्रैल को एक बड़ी घोषणा करेगी
ग्रुप चेयरमैन Kumar Mangalam Birla और कंपनी के CEO Vishakha Mulye
की उपस्थिति में घोषणा करेगी
8.Anand Rathi ~ Q4 Results
Mix Results, Margin fall
Revenues Up 28.7%, Profit Up 33%
Margins 39.6% v/s 42.6%
AUM Up 52%
बोर्ड ने 3.70 लाख शेयर्स (0.88%) के बायबैक को मंज़ूरी दी
4450/शेयर के भाव पर बायबैक को मंज़ूरी (10.6% premium to CMP)
9.Vodafone Idea
FPO के लिए रोडशो शुरू होगा
12 बजे FPO पर Press conference
10.Hindalco / NALCO in focus
LME ने अपने सिस्टम में से रूस में बने मेटल पे लगाया बेन
खबर में बाद अंतराष्ट्रीय बाजार में एलुमिनियम के दाम में 9% और निकल के दाम में 8% से ज्यादा की बढ़त
09:08 AM IST