Bhasin ke Hasin Shares: एक्सपर्ट ने दी इन दमदार स्टॉक्स पर दांव की सलाह, SAIL, Tata Steel जैसे पिक्स हैं शामिल- जानिए TGT
Bhasin ke Hasin Shares: अगर आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए शेयर मार्केट में दांव लगाने का बेहतरीन मौका है. आप अपने पोर्टफोलियों को एक्सपर्ट की सलाह से दिए स्टॉक्स के जरिए सेट कर सकते हैं.
Bhasin ke Hasin Shares: साल खत्म होने जा रहा है, जहां त्योहारी सीजन में शुरू हो गए हैं. ऐसे में बाजार में उछाल देखा जा सकता है. अगर आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए शेयर मार्केट में दांव लगाने का बेहतरीन मौका है. आप अपने पोर्टफोलियों को एक्सपर्ट की सलाह से दिए स्टॉक्स के जरिए सेट कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट ने टिप्स के तौर पर 3 स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है. इन सभी पिक्स में हाई रिटर्न की उम्मीद है. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में दी दांव की सलाह.
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Ambuja Cement ने उछाल मारा है. वहीं REC, Bandhan Bank जैसे पिक्स में प्रोफिट देखने को मिलेगा, ऐसे में आपको इन स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए.
✨'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज SAIL, Tata Steel और L&T में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #StocksToBuy #StockMarket #investments
📺👉https://t.co/ndeMB5gTYR pic.twitter.com/ULPyuqFbpb
इस स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव
एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक में सबसे पहले SAIL बताया है. SAIL को आप काफी अच्छे प्राइस के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें प्रॉफिट देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Tata Steel बताया है, जो मेटल के क्षेत्र में काफी अच्छा है, ऐसे में ये आउटपरफॉर्म कर सकता है. तीसरा पिक उन्होंने L&T बताया है जिसमें एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है.
TRENDING NOW
SAIL
Price 78.05
Target 82.50
Stop Loss 76
Tata Steel
Price 106.45
Target 115
Stop Loss 102
L&T
Price 2092.10
Target 2175
Stop Loss 2040
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:41 PM IST