Expert Stocks: पाएं मुनाफा ही मुनाफा! भसीन के 'हसीन' शेयर्स में एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए TGT
Expert stocks: अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) में खरीदारी के लिए किसी अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय से Buying कर सकते हैं.
Bhasin Ke Hasin Shares: नए साल के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर मार्केट हरे निशान के साथ खुला.(Global Market) मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए तीन दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) में खरीदारी के लिए किसी अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय से Buying कर सकते हैं. (Share Market Update) बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आप एक्सपर्ट की सलाह से अपने पोर्टफोलियों को मैनटेन कर सकते हैं.
इन स्टॉक्स में दी बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Coromandel Intl, Shree Cement, Ultratech, Bajaj Finance से सभी वो पिक्स हैं जिन पर एक्सपर्ट ने बने रहने की सलाह दी है. आने वाले समय में ये स्टॉक्स अच्छी कमाई करके दे सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन पिक्स की करें खरीदारी
सबसे पहले एक्सपर्ट ने अडानी पोर्ट्स को खरीदने की सलाह दी है. दूसरा पिक उन्होंने IOC बताया है, जिसके आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद है. आखिरी और तीसरा पिक उन्होंने GMR Airports बताया है जिस पर निवेशक दांव लगा सकते हैं.
Adani Ports
Price 810.50
Target 880
Stop Loss 790
IOC
Price 78.80
Target 85
Stop Loss 76
GMR Airports
Price 39.90
Target 43
Stop Loss 38.75
10:38 AM IST