एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए इस महारत्न कंपनी को चुना, जानें शॉर्ट टर्म का टारगेट और स्टॉपलॉस
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने महारत्न कंपनी (Maharatna Stock) भारत पेट्रोलियम को चुना है. यह शेयर 360 रुपए (BPCL Share Price) के स्तर पर है. जानिए एक्सपर्ट ने इसके लिए अगला टारगेट और स्टॉपलॉस क्या दिया है.
शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 150 अंकों की मजबूती के साथ 66 हजार के ठीक नीचे बंद हुआ. निफ्टी ने 19632 पर क्लोजिंग दिया है. FII ने 644 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने कैश बाजार में 598 करोड़ रुपए की बिकवाली की. मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार एक्शन दिखा. NIFTY MIDCAP 100 ने पहली बार 38 हजार के पार न्यू ऑल टाइम हाई पर क्लोजिंग दिया है.
रेंज में रहेगा बाजार
10 अगस्त यानी गुरुवार को रिजर्व बैंक की तरफ से सुबह 10 बजे मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया जाएगा. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि बाजार में अभी सुस्त माहौल बने रहने की उम्मीद है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन की उम्मीद है. जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे या फिर कुछ बड़ी खबर आती है, वहां एक्शन देखने को मिलेगा. ऐसे में निवेशकों को आहिस्ता-आहिस्ता अच्छे स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए. कुल मिलाकर सेंटिमेंट पॉजिटिव है, लेकिन बाजार रेंज बाउंड रहेगा.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_| @s_sedani05 https://t.co/KirjORmaVn
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2023
BPCL Share Price target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल तौर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 384 रुपए और 350 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 360 रुपए (BPCL Share Price Today) पर बंद हुआ. कंपनी ऑयल मार्केटिंग के अलावा रिफाइनिंग बिजनेस में भी है. 19000 के करीब रीटेल आउटलेट यानी पेट्रोल पंप हैं. क्रूड के भाव में कमी से मार्जिन में सुधार होगा. रिफाइनरी मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है. इस फिस्कल में कंपनी की योजना 10 हजार करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर की भी है.
PVR INOX Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने पीवीआर आईनॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 2.4 फीसदी उछाल के साथ 1640 रुपए (PVR INOX share price today) पर बंद हुआ. 2050 रुपए का टारगेट रखना है. कई सारी बड़ी फिल्में आ रही हैं. 360 शहरों में इसके 1700 के करीब स्क्रीन्स हैं. जून तिमाही में टिकट ऐवरेज प्राइस में 3 फीसदी और फूड एंड ब्रेवरेज सेगमेंट का ग्रोथ डबल डिजिट में दिखा. इस साल कंपनी की योजना 46 नई स्क्रीन्स को भी ऐड करने की है. आने वाले समय में ऑक्युपेंसी बढ़ने की उम्मीद है. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म के लिए यह अच्छा स्टॉक है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 25 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:43 PM IST