DII PICK: 100 रुपये से कम के इस शेयर में होगी बंपर कमाई, 12 महीने में पैसा हो जाएगा डबल
Stocks to Buy: प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने दिवाली के दमदार रिटर्न वाले स्टॉक में पेट्रोलकेमिकल्स कंपनी मनाली पेट्रोलियम लिमिटेड (Manali Petrochemical Ltd) को चुना है. 8 से 12 महीने के नजरिए से निवेश करने की सलाह है.
सरकार की तरफ से Manali Petro को 150 करोड़ रुपये के एक्सपेंशन की मंजूरी मिली है. (File Photo)
सरकार की तरफ से Manali Petro को 150 करोड़ रुपये के एक्सपेंशन की मंजूरी मिली है. (File Photo)
Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी आई है. ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली है. सेंसेक्स और निफ्टी 1.5% से ज्यादा मजबूत हुआ है. बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने कहा कि रुपये में गिरावट, ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती और अन्य मैक्रो डेटा के कमजोर होने से बाजार पर दबाव बना रहेगा. उसने निफ्टी के अपने लक्ष्य को 1,000 अंक घटाकर 17,500 अंक कर दिया है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अच्छे स्टॉक की तलाश में हैं तो परेशान न हों. ज़ी बिजनेस के दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में आज एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक साल में आपका मुनाफा दोगुना हो जाएगा.
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने दिवाली के दमदार रिटर्न वाले स्टॉक में पेट्रोलकेमिकल्स कंपनी मनाली पेट्रोलियम लिमिटेड (Manali Petrochemical Ltd) को चुना है. कंपनी ने हाल ही में एक बड़े एक्सपेंशन की बात की है.
क्यों खरीदें Manali Petro?
सरकार की तरफ से Manali Petro को 150 करोड़ रुपये के एक्सपेंशन की मंजूरी मिली है. यह स्पेशियलिटी केमिकल्स की दिग्गज कंपनी है. एक्सपेंशन से कंपनी अपनी कैपेसिटी तीन गुना करने वाली है, जिससे कंपनी को काफी फायदा होगा. कंपनी का मुख्य रॉ मेटेरियल क्रूड ऑयल प्राइस है. अभी यहां पर थोड़ी सी कमजोरी दिख रही है. इसका फायदा कंपनी को जरूर मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
🎇#DiwaliOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 14, 2022
निवेश की एक शानदार DII PICK
💸दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?
देखिए आज की DII PICK...@AnilSinghvi_ #StocksToBuy #Investment @AvinashGoraksha pic.twitter.com/c68yvrIR1U
1 साल में पैसा डबल
अविनाश गोरक्षकर ने Manali Petro में 8 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 186 रुपये का रखा है. 13 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 92.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 100% की तेजी आ सकती है. यानी एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना हो सकता है.
Q1 में 37 करोड़ रुपये का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में Manali Petrochemical का मुनाफा आधा घटकर 37 करोड़ रुपये रहा. रॉ मेटेरियल कीमतों और इम्पोर्ट में बढ़ोतरी से मुनाफा घटा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76 करोड़ रुपये रहा था. ऑपरेशन से रेवेन्यू 7.5 फीसदी बढ़कर 301 करोड़ रुपये रहा.
निवेश की एक शानदार DII PICK
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने DII PICK में शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) को सेलेक्ट किया है. स्टॉक में शेयर में जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. उन्होंने स्टॉक में 650 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1100/1200 रुपये का टारगेट दिया है. इसमें करंस प्राइस से आगे 57% का रिटर्न मिल सकता है.
04:45 PM IST