Diwali पर खरीदें यह स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक, एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट; 3 साल में दिया करीब 1300% रिटर्न
Diwali Stocks to BUY: अगली दिवाली के लिहाज से एक्सपर्ट ने मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक Anant Raj को चुना है. इस स्टॉक ने 3 साल में 1300% का रिटर्न दिया है. जानें एक्सपर्ट का टारगेट क्या है.
Diwali Stocks to BUY: दिवाली के दिन शाम में 6 बजे से 7.15 तक बाजार खुला रहेगा. सवा घंटे के दौरान मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. आज का यह दिन निवेश के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने स्मॉलकैप रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज लिमिटेड को चुना है. यह शेयर 247 रुपए (Anant Raj Share Price) पर है. एक्सपर्ट ने अगले 12 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है और अग्रेसिव टारगेट दिया है.
कंपनी क्या करती है?
अनंत राज लिमिटेड नॉर्थ इंडिया की कंपनी है जो गुरुग्राम स्थित है. इसका लैंड बैंक बहुत बड़ा है. इसके अलावा डेढ़ साल पहले कंपनी ने डेटा सेंटर बिजनेस को भी शुरू किया था. एक्सपर्ट का मानना है कि यह रियल एस्टेट और डेटा सेंटर बिजनेस वाला सस्ता स्टॉक है. रेवेन्यू और प्रॉफिट विजिबिलिटी मजबूत है.
🎇निवेश की एक शानदार DII PICK
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 10, 2023
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर बताएंगे कौन सा खरीदें शेयर? #DiwaliOnZee #StocksToBuy #investment #DIIPICK @AnilSinghvi_ @AvinashGoraksha pic.twitter.com/SCQgwrjB2F
Anant Raj Share Price Target
एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए अगली दिवाली का टारगेट 350 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 247 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 40 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक ने 3 महीने में 31 फीसदी, इस साल अब तक 120 फीसदी और तीन साल में 1280 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Anant Raj Q2 Results
TRENDING NOW
Home Loan आप 40 की उम्र में ले रहे हैं? बैंक की बताई ये 5 बातें रखें ध्यान, वरना नुकसान भुगतने के लिए रहें तैयार
इस स्मॉलकैप कंपनी में अमिताभ बच्चन ने किया है बड़ा निवेश, पोर्टफोलियो में हैं दो लाख शेयर, पांच साल में दिया 632% रिटर्न
कंपनी ने 21 अक्टूबर को Q2 रिजल्ट जारी किया था. रेवेन्यू 341 करोड़ रुपए रहा. FY22-FY24 के बीच रेवेन्यू CAGR 89% रहा. EBITDA 88 करोड़ रुपए रहा और कैगर ग्रोथ 90% रहा. प्रॉफिट 59 करोड़ रुपए रहा और तीन सालों का कैगर ग्रोथ 112% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST