Best Stocks to buy: इस हफ्ते Tata Steel, SBI समेत इन 5 स्टॉक्स में कमाई का मौका! जानें कब खरीदना है और कब बेचना है
Best Stocks to buy: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार पर दबाव है. क्रूड ऑयल में तेजी है. रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक शुरू हो चुकी है, जिसका फैसला 7 दिसंबर को आएगा. एक्सपर्ट ने इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए SBI, ONGC और टाटा स्टील जैसे शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Best Stocks to buy: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार पर दबाव देखा जा रहा है. सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की गिरावट है. आज से रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक शुरू हो रही है जिसका फैसला बुधवार यानी 7 दिसंबर को आएगा. अमेरिकी जॉब डेटा अनुमान से मजबूत आया है. 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 3.5 फीसदी पर आ गया है. इन तमाम फैक्टर्स के बीच IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते पांच स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए इन स्टॉक्स को कब खरीदना है और कब बेचना है.
Tata Steel आज का टॉप गेनर
Tata Steel में खरीद की सलाह है. इस हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस 120 रुपए का और स्टॉपलॉस 104 रुपए का रखा गया है. टाटा स्टील आज सेंसेक्स पर टॉप गेनर बना हुआ है. इस समय यह स्टॉक 2 फीसदी की तेजी के साथ 114 रुपए के ऊपर बना हुआ है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 9 फीसदी का उछाल आया है. इस समय टाटा स्टील के अलावा मेटल सेक्टर के अन्य स्टॉक्स में भी तेजी है.
ONGC में तेजी की उम्मीद
ONGC में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 152 रुपए और स्टॉपलॉस 132 रुपए का रखा गया है. ओएनजीसी का शेयर इस समय 141 रुपए के स्तर पर फ्लैट है. गैस प्राइसिंग को लेकर पारिख कमिटी ने जो सुझाव दिए हैं, अगर सरकार उसे मंजूर कर लेती है तो ओएनजीसी समेत अन्य गैस कंपनियों को काफी फायदा होगा.
Tech Mahindra पर नजर बनाकर रखें
TRENDING NOW
Tech Mahindra में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 1180 रुपए का और 1055 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस समय यह शेयर फ्लैट 1110 रुपए के स्तर पर है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है.
SBI को कब बेचना है?
SBI के लिए टारगेट प्राइस 640 रुपए का रखा गया है, जबकि 588 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय स्टेट बैंक का शेयर 607 रुपए के स्तर पर फ्लैट है. इस शेयर के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 622 रुपए का है. इस बैंक को लेकर तमाम ब्रोकरेज हाउस भी काफी बुलिश हैं. बैंक का क्रेडिट ग्रोथ अच्छा है.
Vedanta Limited के लिए टारगेट प्राइस
Vedanta Limited में खरीदारी की सलाह दी गई है. टारगेट प्राइस 340 रुपए का और 294 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस समय यह शेयर 1.9 फीसदी के उछाल के साथ 320 रुपए के स्तर पर है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक्स में 2.8 फीसदी की तेजी आई है. बीते हफ्ते कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड बांटा था.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:22 AM IST