आ गई ताजा ब्रोकरेज रिपोर्ट; इन स्टॉक्स पर BUY, SELL और HOLD की रेटिंग, जानें कहां बनेगा तगड़ा मुनाफा
मुनाफे की राह आसान करने के लिए खबरों और अन्य ट्रिगर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म सेक्टर और स्टॉक्स पर रिपोर्ट जारी करते हैं. इसमें शेयर और सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म एनलिसिस करते हैं.
शेयर बाजार की तेज हलचल में कमाई करने का मन है, तो मुनाफे की राह आसान करने के लिए खबरों और अन्य ट्रिगर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म सेक्टर और स्टॉक्स पर रिपोर्ट जारी करते हैं. इसमें शेयर और सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म एनलिसिस करते हैं. साथ ही कमाई की स्ट्रैटेजी बताते हैं. आज की ब्रोकरेज रिपोर्ट में भी चुनिंदा शेयर फोकस में हैं, जिसमें फार्मा और पेंट्स सेक्टर खासकर. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने Asian Paints, Grasim, Kotak Bank, L&T, SBI Cards, GAIL, Paytm, Dr Reddy’s, Cipla, Sun Pharma और Zydus Lifesciences के शेयर पर स्ट्रैटेजी दी है.
CLSA on Asian Paints (CMP: 2986)
Downgrade to Sell From Underperform, Target cut to 2425 from 3215
Goldman Sachs on Asian Paints (CMP: 2986)
Maintain Neutral, Target cut to 2825 from 3300
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Macquarie on on Asian Paints (CMP: 2986)
Maintain Outperform, Target 4000
CITI on Grasim (CMP: 2194)
Maintain Buy, Target 2650
Jefferies on Kotak Bank (CMP: 1724)
Maintain Hold, Targtet 2050
Jefferies on L&T (CMP: 3388)
Maintain Buy, Target 4135
CLSA on L&T (CMP: 3388)
Maintain Buy, Target 4360
Morgan Stanley on SBI Cards (CMP: 739)
Maintain Equalweight, Target 750
JP Morgan on GAIL (CMP: 180)
Maintain Neutral, Target raised to 175 from 170
Morgan Stanley on Paytm (CMP: 408)
Maintain Equalweight, Target 555
फार्मा कंपनियों पर Nomura की स्ट्रैटेजी
Nomura on Dr Reddy’s (CMP: 6442)
Maintain Neutral, Target 6499
Nomura on Cipla (CMP: 1466)
Maintain Neutral, Target 1427
Nomura on Sun Pharma (CMP: 1561)
Maintain Neutral, Target 1347
Nomura on Zydus Lifesciences (CMP: 923)
Maintain Buy, Target 988
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:39 AM IST