₹140 तक जाएगा ये PSU Bank Share, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें; 1 साल में 90% मिला रिटर्न
PSU Bank Share to Buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. केनरा बैंक का शेयर बीते एक साल में 90 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
PSU Bank Share to Buy
PSU Bank Share to Buy
PSU Bank Share to Buy: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के स्टॉक में आगे तगड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने हाल ही केनरा बैंक के टॉप मैनेजमेंट के साथ बातचीत की और बैंक के ग्रोथ प्लान पर चर्चा की. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक मैनेजमेंट को लोन ग्रोथ दमदार बनी रहने का भरोसा है. एसेट क्वॉलिटी का आउटलुक भी बेहतर है और अर्निंग्स ग्रोथ 15-18 फीसदी रह सकती है. यह PSU Bank Share सालभर में करीब 90 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Canara Bank: ₹140 तक जाएगा स्टॉक
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा है. 28 मई 2024 को शेयर 116 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का जोरदार रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है.
केनरा बैंक का शेयर (Canara Bank Share Price) बीते एक साल में 90 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पिछले 6 महीने में शेयर 45 फीसदी और 2024 में अब तक 30 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. मंगलवार (28 मई) को शेयर कारोबार के आखिर में 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 115.95 पर बंद हुआ.
Canara Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज का कहना है कि केनरा बैंक की परफॉर्मेंस दमदार रही. स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ और कंट्रोल्ड प्रोविजंस के चलते अर्निंग्स को बूस्ट मिला है. बैंक की अर्निंग्स 15-18 फीसदी पर बनी रह सकती है. एसेट क्वालिटी में सुधार है. बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) बीते 2 साल में 330bp घटकर 4.2 फीसदी पर आ गया. नेट एनपीए (NNPA) इसी अवधि में 145bp घटकर 1.3 फीसदी पर आ गया.
बैंक ने FY24 के दौरान 1.0%/20% का RoA/RoE डिलिवर किया है. FY26E तक RoA सुधरकर 1.1 फीसदी हो सकता है. लोन ग्रोथ 12 फीसदी CAGR रह सकती है. बैंक ने ब्रांच रियलाइजेशन और डिजिटाइजेशन के चलते कास्ट रेशियो को नियंत्रित रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:13 PM IST