Q4 रिजल्ट के बाद इस Bank Stock के लिए ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, 500% डिविडेंड भी मिलेगा
Bank Stocks to BUY: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक में BUY की सलाह दी है और टारगेट बढ़ाया है.
Bank Stocks to BUY: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI Bank ने वीकेंड में चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. नेट प्रॉफिट 17.4% उछाल के साथ 10708 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 8.1% के साथ 19093 करोड़ रुपए रही. Q4 में इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव दिखा और यह 4.40% रहा. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाया है. यह शेयर 1108 रुपए (ICICI Bank Share Price) के स्तर पर है.
ICICI Bank का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ICICI Bank के प्रदर्शन से खुश है. इसने इस स्टॉक को टॉप-BUY बताया है. रिपोर्ट में कहा गया कि यह कंसिसटेंट परफॉर्मर रहा है और कोर अर्निंग्स लगातार हेल्दी मेंटेन किया है. हाल-फिलहाल में RBI की तरफ से जिस तरह रेग्युलेटरी एक्शन लिए जा रहे हैं, उसको ध्यान में रखें तो यहां रिस्क बहुत कम नजर आ रहा है. बैंक को टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट का फायदा मिलता दिख रहा है.
ICICI Bank Share Price Target
ब्रोकरेज ने कहा कि लोन ग्रोथ थोड़ा मॉडरेट है, लेकिन इंटरेस्ट मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रहा. ICICI Bank के लिए उसने टारगेट प्राइस को 1200 रुपए से बढ़ाकर 1295 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 1108 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 17% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 1125 रुपए ऑल टाइम हाई है. अभी यह रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बैंक का आउटलुक हेल्दी है. ऐसे में किसी तरह की गिरावट निवेशकों के लिए मौका होगा.
ICICI Bank Q4 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q4 रिजल्ट की बात करें तो प्रॉफिट बिफोर टैक्स सालाना आधार पर 19.2% उछाल के साथ 14602 करोड़ रुपए रहा. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.5% उछाल के साथ 15320 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs 4.40% रहा जो दिसंबर तिमाही में 4.43% और एक साल पहले समान तिमाही में 4.90% था. लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 16.8% और तिमाही आधार पर 3.2% रहा. डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 19.6% और तिमाही आधार पर 6.0% रहा.
NPA में भी सुधार आय है
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो नेट NPA 0.42% रहा जो दिसंबर तिमाही में 0.44% और एक सा पहले समान तिमाही में 0.48% था. ग्रॉस NPA 2.16% रहा जो दिसंबर तिमाही में 2.30% था. प्रोविजन कवरेज रेशियो मार्च तिमाही में 80.3% रहा जो दिसंबर तिमाही में 80.7% था. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो याना CAR 16.33% रहा जिसमें CET-1 रेशियो 15.60% रहा.
ICICI Bank Dividend Details
ICICI Bank ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 500 फीसदी यानी प्रति शेय 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगाया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:02 PM IST