आज Axis Bank, टाटा कम्युनिकेशन, पूनावाला फिनकॉर्प, Zomato और वेदांता पर रखें नजर, मिलेंगे कमाई के मौके
Axis Bank, टाटा कम्युनिकेशन, पूनावाला फिनकॉर्प जैसी कंपनियों के नतीजे सोमवार को आए. आज मारुति सुजुकी, HDFC AMC, पिडिलाइट, यूनाइटेड स्पिरिट्स, TVS मोटर जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. खबरों के दम पर Zomato और वेदांता में एक्शन दिखेगा.
Stocks in News: अमेरिकी बाजार में तीन दिनों से तेजी देखी जा रही है. SGX Nifty बाजार में मजबूती की तरफ इशारा कर रहा है. क्रूड का भाव 88 डॉलर के पार पहुंच चुका है. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में आज एक्शन दिखेगा, इसका जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. सोमवार को Axis Bank, IDBI बैंक के नतीजे आए. आज मारुति सुजुकी और PNB हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.
Axis Bank रिजल्ट
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक Axis Bank ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 62% बढ़ा है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एक्सिस बैंक का प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 5,853 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3614 करोड़ रुपए था. इसी तरह नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में भी 32% की बढ़ोतरी हुई है. Q3 में एक्सिस बैंक का NII 11,459 करोड़ रुपए रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन ( NIM) 4.26% रहा, जिसमें सालाना आधार पर 73 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है. ग्रॉस एनपीए घटकर 2.38 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीए घटकर 0.47 फीसदी पर पहुंच गया.
Tata Communications Q3 Results
Tata Communications ने भी दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इनकम में 2.2 फीसदी का उछाल आया और यह 4528 करोड़ रहा. प्रॉफिट 25.9 फीसदी की गिरावट के साथ 394 करोड़ रहा. मार्जिन 25.5 फीसदी से घटकर 23.8 फीसदी पर आ गया. कामकाजी मुनाफा 4.6 फीसदी घटकर 10078 करोड़ हो गया है.
📍आज Vedanta Ltd, Welspun Corp और Zomato समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2023
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर #StockMarket में दिखेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar #AnilSinghvi
📺#ZeeBusiness LIVE - https://t.co/QILJ8nkuH1 pic.twitter.com/fynieYrBTT
Concor का रिजल्ट कैसा रहा?
TRENDING NOW
Concor के रिजल्ट की बात करें तो इनकम में 3.5 फीसदी की तेजी आई और यह 1988 करोड़ रही. प्रॉफिट 3.5 फीसदी की तेजी के साथ 297 करोड़ रहा. मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 21 फीसदी पर आ गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.4 फीसदी की गिरावट के साथ 426 करोड़ रहा.
Poonawalla Fincorp का Q3 रिजल्ट
Poonawalla Fincorp एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 88 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 150 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 519 करोड़ रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 94 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 10.7 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 1.69 फीसदी पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें 236 bps की कमी आई. नेट एनपीए 0.89 फीसदी रहा. इसमें 108 bps की कमी आई.
Gland Pharma का Q3 रिजल्ट
Gland Pharma ने भी सोमवार को दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 231.95 करोड़ रहा. एक साल पहले कंपनी ने 273 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 938.29 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 1063.33 करोड़ रहा था. EBITDA मार्जिन 36 फीसदी से घटकर 35 फीसदी रहा. सप्लाई चेन की समस्या का कंपनी की कमाई पर बुरा असर हुआ.
Zomato, Vedanta पर रखें नजर
Vedanta बोर्ड की 27 जनवरी को बैठक होगी. डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा. Zomato फूड डिलिवरी के लिए अलग मॉडल लाएंगे. NBCC को 309 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं. इसके अलावा आज कोलगेट, मारुति सुजुकी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, HDFC AMC, पिडिलाइट, यूनाइटेड स्पिरिट्स, TVS मोटर जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:38 AM IST