मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 2023 में आपके लिए Tata Motors समेत इन 3 स्टॉक्स को चुना, मिलेगा डबल रिटर्न
Anil Singhvi stocks for 2023: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने साल 2023 के लिए टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशन्स और DLF में निवेश की सलाह दी है. हर गिरावट पर खरीदारी करनी है. अगले एक साल में आपको डबल रिटर्न मिल सकता है.
Anil Singhvi stocks for 2023: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस साल के लिए तीन स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इनमें से दो स्टॉक्स टाटा ग्रुप का है. तीनों स्टॉक के लिए 1 साल का टारगेट दिया गया है. हालांकि, मार्केट गुरु की राय है कि निवेश का नजरिया जितना लंबा होगा, प्रॉफिट उतना मोटा होगा. हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह है. इन स्टॉक्स का असरी रिटर्न अगले 3-5 सालों में मिलेगा. पहला नाम है Tata Communication. अगले एक साल के लिए टारगेट 1600-2000-3500 रुपए का दिया गया है. वर्तमान में यह शेयर 1300 रुपए के थोड़ा ऊपर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर करीब 1600 रुपए और न्यूनतम स्तर 857 रुपए है. टाटा ग्रुप प्रमोटर है. वैल्युएशन आकर्षक है. अमेरिकी बाजार से कंपनी के लिए बड़े मौके हैं.
अमेरिकी बाजार से कंपनी के लिए बड़े मौके
अमेरिका चाइनीज टेलीकॉम इक्विपमेंट्स पर रोक लगाने का फैसला करने जा रहा है. वहां करीब 34 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं. अगर चाइनीज प्रोडक्ट्स पर बैन लग जाता है तो टाटा टेलीकॉम को बड़ा फायदा होगा. कंपनी अगर अमेरिकी इक्विपमेंट्स बाजार का 5 फीसदी भी गेन करती है तो उसका रेवेन्यू डबल होगा. मार्केट गुरु ने कहा कि लॉन्ग टर्म में यह शेयर 35000-5000 रुपए तक जा सकता है. हर 100 रुपए की गिरावट पर SIP करने की सलाह है.
💸PICKs Of The Year :
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
2023 में कौनसे 3 शेयर में जरुर खरीदें?
कौनसे तीन #Stocks देंगे FD से दोगुना रिटर्न?
किन तीन शेयरों में SIP करने का बढ़िया मौका?
पोर्टफोलियो में रखने के लिए 3 दमदार शेयर
निवेशक जरुर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#investment #investors #StocksToBuy pic.twitter.com/FQ2oSqqQWU
Tata Motors के लिए क्या टारगेट हैं
अनिल सिंघवी की दूसरी पसंद Tata Motors है. वर्तमान में यह स्टॉक 395 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 528 रुपए और न्यूनतम स्तर 366 रुपए है. इस स्टॉक के लिए पहला टारगेट 460 रुपए और दूसरा टारगेट 525 रुपए का दिया गया है. यह एक साल का टारगेट है. कंपनी के प्रमोटर्स बेहतरीन हैं. चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील से कंपनी को काफी फायदा होगा. इलेक्ट्रिक वाहनों का ग्रोथ मजबूत है. वैल्युएशन भी काफी अट्रैक्टिव है. जब-जब स्टॉक में गिरावट आए, खरीदारी करनी चाहिए. निवेशकों के लिए यह मौका है.
DLF के लिए क्या टारगेट हैं
TRENDING NOW
लिस्ट का आखिरी नाम रियल एस्टेट कंपनी DLF है. यह स्टॉक इस समय 380 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 430 रुपए और न्यूनतम स्तर 295 रुपए है. इसके लिए टारगेट 450/525/600 रुपए का है. बीते एक दशक में रियल एस्टेट सेक्टर कंसोलिडेट करता रहा. माना जा रहा है कि 2023 में इसमें अच्छी ग्रोथ रहेगी. DLF लंबी रेस का घोड़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:29 PM IST