BSE डेरिवेटिव्स रीलॉन्च के 1 साल पूरे होने पर स्टॉक एक्सचेंज पहुंचे अनिल सिंघवी, CEO से की खास बातचीत
BSE डेरिवेटिव्स रीलॉन्च के 1 साल पूरे होने पर BSE के MD&CEO सुंदरारमन राममूर्ति ने इस खास बातचीत में कहा कि BSE को वाइब्रेंट बनाने का लक्ष्य है.
Stock Exchange BSE (Bombay Stock Exchange) के Sensex, Bankex डेरिवेटिव्स के रीलॉन्च को एक साल पूरा हो गया है. ये डेरिवेटिव्स 15 मई, 2023 को रीलॉन्च हुए थे, इसके पीछे डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग बढ़ाने का लक्ष्य था. तबसे BSE ने नई ऊंचाइयां देखी हैं. इस खास मौके पर Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी सीधा BSE पर मौजूद थे. उन्होंने स्टॉक एक्सचेंज के CEO और MD के साथ मिलकर बाजार की ओपनिंग बेल भी बजाई और उनके साथ एक खास इंटरव्यू भी किया. उन्होंने BSE डेरिवेटिव्स के अबतक के सफर, मौजूदा वक्त में दिख रहे सुधारों और आगे की योजनाओं पर चर्चा की.
क्या बोले BSE के CEO&MD?
डेरिवेटिव्स रीलॉन्च के 1 साल पूरे होने पर BSE के MD&CEO सुंदरारमन राममूर्ति ने इस खास बातचीत में कहा कि BSE को वाइब्रेंट बनाने का लक्ष्य है. उनकी पहल के बाद ट्रेडर्स को बड़ी मात्रा में एक्सेस मिलना शुरू हुआ है, क्योंकि प्रोडक्ट्स की उपलब्धता की वजह से पहुंच बढ़ी है. नोशनल टर्नओवर पर पेमेंट को लेकर SEBI की ओर से आई चिट्ठी पर उन्होंने कहा कि इसपर विचार करने के लिए एक्सचेंज की ओर से रेगुलेटर को चिट्ठी लिखी गई है.
📢BSE को वाइब्रेंट बनाने का लक्ष्य: सुंदरारमन राममूर्ति, MD & CEO, BSE
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2024
डेरिवेटिव्स रीलॉन्च के 1 साल पर BSE के MD&CEO सुंदरारमन राममूर्ति से @AnilSinghvi_ की खास बातचीत @BSEIndia #SundararamanRamamurthy #AnilSinghvi #StockMarket #Business #BSE pic.twitter.com/fZgEtWcues
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेरिवेटिव्स पर क्या है दुनिया में स्थिति?
2023 में दुनिया भर में ट्रेड किए गए 1.08 लाख करोड़ कॉन्ट्रैक्ट में से 78% भारतीय एक्सचेंजों पर ट्रेड हुए थे. भारतीय एक्सचेंजों पर ट्रेड हुए डेरिवेटिव की वैल्यू एक साल में दोगुनी हुई है.
BSE: Derivative Segment Market Share
कॉन्ट्रैक्ट की संख्या के हिसाब से BSE का डेरिवेटिव सेगमेंट मार्किट शेयर 21% हो गया है. अप्रैल तक notional turnover मार्किट शेयर 19.3% और premium turnover मार्किट शेयर 9.5% हो गया है. 1 साल पहले इस सेगमेंट में NSE का एकछत्र राज था.
As of April 2024
Avg daily notional turnover: 84.7 lakh crore
Avg daily premium turnover: 5869 crore
Avg daily contract: 11.1 croe
BSE: Equity Transaction Revenue Trend
Quarter Revenue
Q4FY24 90.5 cr
Q3FY24 69.3 cr
Q2FY24 60.5 cr
Q1FY24 39.2 cr
Q4FY23 33.4 cr
BSE: ग्रोथ ट्रिगर्स
13 मई 2024 से बढ़ाये हुए डेरीवेटिव ट्रांजैक्शन चार्ज
जुलाई से सिंगल स्टॉक डेरिवेटिव्स लॉन्च की तयारी
FY24 में स्टार म्यूच्यूअल फंड के टोटल ट्रांजैक्शन 55% से बढाकर 44.1 cr हुए 9YoY)
स्टार म्यूच्यूअल फंड ने 85-90% का मार्किट शेयर बरकरार रखा
01:44 PM IST