मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज HDFC Bank पर लगाया दांव, जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने HDFC Bank फ्यूचर के लिए टारगेट प्राइस 1620 रुपए और 1585 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. मार्केट गुरु ने कहा कि बैंक का रिजल्ट अच्छा रहा. Wipro का रिजल्ट उतना अच्छा नहीं रहा. केवल मार्जिन में सुधार आया है.
Stocks of the day: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने STOCK OF THE DAY के तहत आज HDFC Bank Future को चुना है. शनिवार को बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बैंक का रिजल्ट अच्छा आया है. इस समय बैंक निफ्टी में करीब 200 अंकों की तेजी है. उन्होंने एचडीएफसी बैंक फ्यूचर के लिए आज का पहला टारगेट 1620 रुपए और दूसरा टारगेट 1640 रुपए का दिया है. 1585 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं. इस स्टॉक में 1-3 फीसदी के मूवमेंट का अनुमान लगाया गया है.
HDFC Bank में आधे फीसदी की तेजी
HDFC Bank का शेयर सुबह के 10 बजे आधे फीसदी की तेजी के साथ 1608 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. कारोबार के दौरान यह 1621 रुपए के उच्च स्तर और 1605 रुपए के निचले स्तर पर पहुंचा. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1722 रुपए और न्यूनत स्तर 1271 रुपए है. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम में 24.6 फीसदी की तेजी रही और यह 22987 करोड़ रही. प्रॉफिट 18.5 फीसदी के उछाल के साथ 12259 करोड़ रहा. एडवांस में 19.2 फीसदी की तेजी रही और यह 15.63 लाख करोड़ रहा.
🔼📊🔸STOCK OF THE DAY
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
- जानिए #AnilSinghvi ने किस स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए और क्यों? #StockOfTheDay | @AnilSinghvi_ | #HDFCBank
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉 https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/GkWB023pin
Wipro का रिजल्ट कैसा रहा?
Wipro के रिजल्ट के लेकर मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी ने कमजोर रिजल्ट जारी किया है. मार्जिन के अलावा विप्रो में कहीं भी दम नजर नहीं आ रहा है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की तेजी रही और यह 3053 करोड़ रहा. इनकम में 3.1 फीसदी की तेजी रही. मार्जिन तिमाही आधार पर 14 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी रहा. अगर इस स्टॉक में 4-5 फीसदी का करेक्शन आता है तो नए निवेशक एंट्री ले सकते हैं. विप्रो का शेयर सुबह के 10 बजे 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 396 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 651 रुपए और न्यूनतम स्तर 372 रुपए है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:12 AM IST